कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत 65 वर्षीय वृद्ध की हत्या का सनसनीखेज खुलासा

(सतना सुनील कुमार दाहिया)
सतना । दिनांक 03/06/2023 को सुबह करीबन 07:00 बजे थाना पर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सेमरी थाना कोटर अंतर्गत एक व्यक्ति जिसका नाम चन्द्रभान व्दिवेदी है अपने ही घर मे मृत अवस्था मे पड़ा है। कोटर थाना प्रभारी द्वारा घटना की तस्दीक हेतु हमराही बल के साथ मौके पर पहुंचकर पाया की एक व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 60-65 का वृद्ध जो मृत अवस्था मे पड़ा है और जिसके सिर,चेहरे एवं दाहिने हाथ की नाडी मे चोटे थी काफी खून निकल चुका था।घटनास्थल को देखने पर काफी चीजें संदेहास्पद थी जैसे कोई भी वस्तु अस्त व्यस्त नहीं थी घटनास्थल पर मौजूद केवल एक पेटी के ताले को तोड़कर नहीं बल्कि चाभी से खोलकर जो वृद्ध के जनेऊ मे बंधी होती थी उससे पेटी खोली गई थी एवं ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घटना को चोरी का रूप देकर वृद्ध की हत्या कर दी गई है।
उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय ) सतना श्रीमती ख्याति मिश्रा तत्काल घटनास्थल पर दल बल के साथ उपस्थित हुई तथा घटना स्थल का निरीक्षण मुआयना किया गया इस गंभीर घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर एफ.एस.एल टीम, डांग स्क्वाड एवं फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ को रवाना किया गया।मौके पर उपस्थित एफएसएल सतना टीम द्वारा घटनास्थल एवं शव का निरीक्षण कर फोटोग्राफ किया गया।
इस सनसनीखेज घटना की गंभीरता को देखते हुए उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय ) सतना श्रीमती ख्याति मिश्रा के निर्देशन मे अलग अलग टीमों का गठन किया गया जिसमे एक टीम CCTV फुटेज चेक करने के लिए लगाई गई साथ ही सिविल मे एक टीम आसूचना संकलन की लगाई गई।
घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण व जांच मे परिलक्षित तथ्य:
1. घटना स्थल के आस पास खून के छिटे दिवार व पास में रखी अनाज की बोरियो मे लगे तथा बिस्तर खून से लथपथ था ।
2. घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया कि मृतक जहां सोता था उससे 20 फिट की दूरी पर मृतक की छोटी बहू श्रीमती नेहा व्दिवेदी पति मनीष द्विवेदी अपने डेढ साल के बच्चे के साथ सोई हुई थी जो पूछताछ में बताई कि उसके कमरे कूलर चल रहा था उसने कोई आवाज नही सुनी जब सुबह 05.30 बजे बिस्तर से उठकर किवाड खोलकर ओसारी में अपने ससुर के बिस्तर के पास पहुची तो ससुर को खून से लथपथ मृत हालत मे बिस्तर पर पड़ी हुई देखी तब वह तत्काल घटना की सूचना अपने जेठ सतीश द्विवेदी को जो दूसरी तरफ अपने कमरे मे सोया हुआ था उसे घटना की जानकारी दी तथा यह भी बताई कि ओसारी का बाहर निकलने वाला दरवाजे मे साकर नही लगी थी खुला था ।
3. घटना स्थल के निरीक्षण पर यह भी पाया गया कि छोटी बहू के दरवाजे के पर्दे पर जो घटना स्थल से 12 फिट पर लगा है उस पर भी खून का एक बड़ा धब्बा लगा था।
4. बहु के पर्दे पर खून आरोपी का उसके कमरे में प्रवेश करना साफ़ प्रदर्शित करता था परंतु बहु इस से अनजान बनी हुई थी.
5. यह अत्यन्त ही हैरानी की बात थी कि घटना स्थल के इतने करीब होते हुए भी बहू नेहा को कोई भी आवाज सुनाई नही दी जबकि वह घटनास्थल के इतने पास थी।
6. इसके अलावा छोटी बहु नेहा द्वारा पुलिस को गुमराह करते हुए बताया गया था कि चोरों द्वारा इस पेटी के अंदर से ₹40000 की चोरी की गई है जबकि गांव में पुलिस की आसूचना संकलन की टीम द्वारा विश्वस्त मुखबिरो एवं परिवारजनों से बात करने पर पता चला की मृतक ने 20हजार रु समिति ने जमा कर दिया है,12हजार रु
किराने का उधार चुकता कर दिया है,06 हजार के आस पास का डीजल खरीदा है।शेष बचे लगभग 2हजार को भी अन्य लोगो के उधार पैसे को चुकता कर दिया है।
उक्त तथ्यों के कारण पुलिस की शक की सुई छोटी बहु नेहा की ओर घूम गई।
घटना का खुलासा –
संदेही मृतक की छोटू बहू नेहा को थाना लाया जाकर घटना के संबंध में पूछताछ की गयी जो पहले जुर्म करने से इंकार की किन्तु हिकमत अमली एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करते हुए बतायी कि मेरा ससुर मेरे प्रति गलत निगाह रखता था जिससे मै काफी परेशान रहती थी तथा मर्यादा के कारण यह बात मैं किसी से बताई नही थी।
दिनांक 03.06.23 को रात करीबन 04.00 बजे मैं अपने कमरे से निस्तार के लिए बाहर गयी थी व निस्तार के बाद जैसे कमरे के अंदर आयी तो मेरा ससुर जो जग रहा था वह मेरा हाथ पकडकर चारपाई में खीचने लगा तब मैं उसे झटक कर कमरे मे रखा बेडना/गुटका (लकड़ी का मोटा डंडा) उठाकर अपने ससुर के सिर में मारी जिससे मेरे ससुर चारपाई में गिर गये तब मैं अपने ससुर को बेडना से मारती रही जिससे उनकी मृत्यु हो गयी।
मेरे हाथ में खून लग गया तथा बेडना/गुटका मे भी खून लगा था तब मै अपना हाथ व बेडना अच्छी तरह से साफ कर बेडना छिपा दी उसके बाद ससुर का जनेऊ काटकर जनेऊ मे बधी चाभी निकाल कर स्टोर रूम में रखी ससुर की पेटी खोलकर सामान अस्त व्यस्त की थी जिससे लोग समझे की चोर चोरी करते समय ससुर के जग जाने के कारण मारपीट कर हत्या किये है तथा चाभी घर में छिपा दी थी।
मृतक की छोटी बहू नेहा द्वारा हत्या करना स्वीकार किया गया है जिससे घटना में प्रयुक्त लकड़ी के गुटके को बाथरूम तरफ बाड़ी के किनारे जामुन के पेड़ के पास से, मृतक की पेटी की चाभी घर के पक्के मकान के दक्षिणी भाग के रोशनदान के बारजे से ,साड़ी बाथरूम के पास डोरी मे से एवं चाकू दक्षिण के कमरे के रेक पर से नेहा के मेमोरण्डम के मुताबिक जप्त की जाकर आरोपिया को गिरफ्तार किया गया है जिसे दि. 05.06.23 को न्यायालय पेश किया जावेगा ।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम पताः-
1. नेहा व्दिवेदी पति मनीष द्विवेदी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सेमरी थाना कोटर।
जब्त सामग्रीः –
1)लकड़ी का मोटा गुटका/बेड़ना,2)चाभी ,3)साड़ी ,4)जनेऊ काटने का चाकू।
सराहनीय कार्य में योगदान-सम्पूर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में उप पुलिस अधीक्षक (मु.) श्रीमती ख्याति मिश्रा,थाना प्रभारी जैतवारा सुरभि शर्मा,थाना प्रभारी रामपुर संदीप चतुर्वेदी,थाना प्रभारी कोटर रवींद्र द्विवेदी,उप निरीक्षक बृजेंद्र सिंह तोमर, सहायक उपनिरीक्षक वीरेन्दचौबे, सहायक उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह ,सहायक उपनिरीक्षक नरेश सिंह ,सहायक निरीक्षक नंद किशोर द्विवेदी, प्रधान आरक्षक585 बाबू यादव, प्रधान आरक्षक 327देवेंद्र सिंह प्रधान आरक्षक 627देवेंद्र सेन,प्रधान आरक्षक 757मुकेश माझी,आरक्षक371 विपिन द्विवेदी , आरक्षक652धीरज यादव, आरक्षक 153देवदत्त द्विवेदी, आरक्षक 672संतोष द्विवेदी,महिला आरक्षक139 ज्योति धाकड़,प्र आर अनिल विश्वकर्मा,आर मुकेश यादव।
उप निरीक्षक अजीत सिंह ASI दीपेश पटेल, प्र आर 223 संदीप तिवारी,प्र आर असलेन्द्र सिंह,आर 902 संदीप सिंह परिहार,आर सुशील द्विवेदी।
प्रकरण मे सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 10000 रु के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



