सतना

संत रविदास जयंती मैहर में मनाई गई

इंडिया न्यूज दर्शन सतना जिला ब्यूरो चीफ सुनील कुमार दाहियासंत रविदास जयंती मैहर में मनाई गई रामपाल गुरु महराज ने पूजा पाठ भजन संध्या आरती कर मैहर जिला वासियों को दिया जयंती शुभकामनाएं एवम् उपदेश दिए , आम आदमी पार्टी अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष उमेश चौधरी ने स्वागत वंदन कर आशीर्वाद लिया

(1) जात-पात को छोड़ो, प्रेम का संदेश फैलाओ,
गुरु रविदास जी की सीख को जीवन में अपनाओ.
(2) सभी को प्रेम और सम्मान मिले इस धरा पर,
ऐसा सुंदर संसार हम सभी मिलकर बनाओ.

3. “मन चंगा तो कठौती में गंगा” यह सिखाया,
सच्चे मन से भक्ति करना गुरु जी ने बताया.
गुरु रविदास जी का ज्ञान सदा साथ रहे,
उनकी जयंती पर यही शुभकामनाएं देते रहें.

4. गुरु जी ने हमें प्रेम और सच्चाई सिखाई,
मानवता की राह पर चलने की समझाई.
उनकी कृपा से जीवन सफल हो जाए,
गुरु रविदास जयंती की बधाई-बधाई!

5. गुरु रविदास जी का नाम लो, जीवन में प्रेम बहा दो,
नफरत और भेदभाव को हमेशा के लिए मिटा दो.
सभी को प्रेम और सम्मान देने का संकल्प लो,
गुरु रविदास जयंती पर खुशियां लुटा दो.

6. गुरु जी का संदेश है सबसे महान,
प्यार से जियो, यही है धर्म की पहचान.
न कोई ऊँच, न कोई नीच यहां,
सब हैं एक, यह सिखलाते भगवान.

7. ईश्वर एक हैं, यह संदेश हम सबको देना है,
प्यार, सद्भाव और प्रेम का दीप जलाना है.
गुरु रविदास जी के आशीर्वाद से,
हर घर में खुशियों का रंग लाना है.

8. रविदास जी के ज्ञान को अपनाएं,
नफरत को छोड़ें, प्रेम को बढ़ाएं.
सच्चाई और भक्ति की राह पर चलें,
जीवन को सफल और सुंदर बनाएं.

9. गुरु रविदास जी का पावन संदेश,
सबको मिले समानता का उपदेश.
नफरत की जगह प्रेम बांटें,
इंसानियत की नई राहें गढ़ें.

10. गुरु रविदास जी की वाणी है सच्ची,
प्रेम और भक्ति में शक्ति है अच्छी.
चलो उनके दिखाए मार्ग पर हम,
सत्य और इंसानियत को अपनाएं हम.

11. भक्ति में है सबसे बड़ा सुख,
नफरत को त्यागो, प्रेम में रखो मन का मुख.
गुरु रविदास जयंती का यह शुभ अवसर,
आपके जीवन में लाए नई उमंग भर.

12. गुरु जी का ज्ञान प्रकाश बन जाए,
हर दिल में प्रेम और विश्वास जगाए.
गुरु रविदास जी की कृपा हम पर बनी रहे,
हर जीवन में खुशियों के फूल खिलें.

13. जो सच्चे मन से भक्ति करता है,
वही सच्चे सुख को पाता है.
गुरु रविदास जी के आशीर्वाद से,
हर जीवन प्रेम से भर जाता है.

14. गुरु जी का आशीर्वाद हम पर सदा रहे,
हर संकट और दुख से हम दूर रहें.
उनकी शिक्षा को अपने जीवन में उतारें,
सद्भावना और प्रेम की ज्योति जलाएं.

15. गुरु जी के आशीर्वाद से खुशहाल हो जाएं,
सच और सेवा की राह पर बढ़ते जाएं.
हर दिल में प्रेम और विश्वास जगे,
गुरु रविदास जयंती की मंगल शुभकामनाएं!

16. सत्य की राह पर बढ़ते चलो,
प्रेम और करुणा को अपनाते चलो.
गुरु रविदास जी की कृपा से,
हर जीवन में नया प्रकाश जगाते चलो.

17. सभी इंसान समान हैं, यही गुरु जी ने सिखाया,
प्रेम और सच्चाई से जीवन को महकाया.
नफरत और भेदभाव को दूर भगाओ,
गुरु रविदास जयंती को प्रेम से मनाओ.

18. जो भी गुरु के दिखाए रास्ते पर चलता है,
वही जीवन में सफलता को पाता है.
आइए, हम भी प्रेम का संदेश फैलाएं,
गुरु रविदास जयंती पर सबको शुभकामनाएं दें.

19. गुरु रविदास जी का आशीर्वाद हमें मिले,
हर घर में सुख और समृद्धि खिले.
प्रेम, शांति और भाईचारे से भरा हो जीवन,
हर दिन मंगलमय और शुभ फले.

20. गुरु जी का ज्ञान अमृत के समान,
जो इसे अपनाए वो बने महान.
भक्ति, प्रेम और सेवा की राह पर चलें,
जीवन को सुंदर और सुखद बनाएं.

21. सत्य और प्रेम का पाठ पढ़ाया,
गुरु रविदास जी ने हमें जीवन सिखाया.
चलो उनके दिखाए मार्ग पर हम,
हर मन में प्रेम और भक्ति जगाएं.

22. गुरु जी के आशीर्वाद से जीवन हो सुंदर,
हर दिन सुख-शांति का हो प्रखर.
गुरु रविदास जयंती पर शुभकामनाएं,
आपका जीवन खुशियों से भरा रहे.

23. गुरु जी की कृपा से हर बाधा दूर हो,
हर घर में प्रेम और विश्वास का नूर हो.
गुरु रविदास जी के संदेशों को अपनाएं,
सत्य और सेवा के मार्ग पर बढ़ते जाएं.

24. गुरु रविदास जी का प्रेम भरा उपदेश,
हर दिल में जगाए सद्भाव का संदेश.
प्रेम और समानता की राह पर चलें,
गुरु रविदास जयंती की शुभकामनाएं दें.

25. जो सच्चे मन से ईश्वर को ध्याता है,
वो जीवन में सच्चा सुख पाता है.
गुरु रविदास जी के आशीर्वाद से,
हर मन में प्रेम का दीप जलता है.

26. “भगवान केवल उन्हीं के साथ हैं,
जो सच्चे मन से कर्म और भक्ति करते हैं।”
गुरु रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

27. ईश्वर की भक्ति और इंसानियत की सेवा से बढ़कर कुछ नहीं,
गुरु जी के बताए मार्ग पर चलें और जीवन को सुंदर बनाएं.
सबसे बड़ा धन प्रेम और भक्ति है,
गुरु रविदास जी के उपदेशों को अपनाएं और जीवन सफल बनाएं.

28. इस पावन अवसर पर,
आपके जीवन में सुख, शांति और प्रेम का संचार हो.
रविदास जी के बताए मार्ग पर चलकर,
हम अपने जीवन को सफल और सार्थक बना सकते हैं.

29. गुरु रविदास जी का संदेश प्रेम, करुणा और समानता का था,
आइए, इसे अपने जीवन में उतारें।
प्रेम, भक्ति और सद्भाव की राह पर चलें,
गुरु रविदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

30. इस शुभ अवसर पर,
आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो.
गुरु जी की कृपा से आपके सभी संकट दूर हों,
आपका जीवन प्रेम और भक्ति से भर जाए.

रविदास मंदिर मैहर के महराज ने कहा कि क्या है गुरु रविदास जयंती का इतिहास कहा जाता है कि गुरु रविदास का जन्म 1377 में माघ माह की पूर्णिमा तिथि पर उत्तर प्रदेश के सीर गोवर्धनपुर में हुआ था. इस साल माघ पूर्णिमा यानी बुधवार, 12 फरवरी 2025 को मनाई जा रही है. इसलिए इसी दिन रविदास जयंती मनाई जा रही है. उन्हें रैदास, रोहिदास और रूहीदास भी कहा जाता है. गुरु रविदास ने अपना जीवन समानता और मानवाधिकार के लिए समर्पित कर दिया. वो एक महान कवि थे. उनकी कविता गुरु ग्रंथ साहिब में शामिल है.

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button