विषय: पटियाली से आगरा एवं एटा से दरियावगंज (वाया पटियाली) बस सेवाओं को पुनः चालू करने के संबंध में।

कासगंज गिरीश चंद्र रिपोर्ट
क्षेत्रीय प्रबंधक,उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (UPSRTC) जनपद कासगंज।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि पटियाली से आगरा जाने वाली नियमित बस सेवा विगत कई महीनों से बंद है, जिससे आम नागरिकों, विद्यार्थियों एवं मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह बस सेवा क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा थी, जिसकी अनुपलब्धता से लोगों की आवाजाही बाधित हो रही है।
इसी प्रकार, एटा से दरियावगंज जाने वाली वाया पटियाली (लोहरीखेड़ा) बस सेवा भी बंद है। इस मार्ग से बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी पटियाली तहसील के लिए आवागमन करते थे। उक्त सेवा बंद होने से कर्मचारियों एवं ग्रामीण जनता को भारी परेशानी हो रही है।
आपसे निवेदन है कि:
1. पटियाली से आगरा जाने वाली बस सेवा को अविलंब पुनः चालू किया जाए।
2. एटा से दरियावगंज (वाया पटियाली, लोहरीखेड़ा) बस सेवा को भी पुनः सुचारू रूप से बहाल किया जाए।
उम्मीद है कि जनहित में शीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



