बेटी बोझ नहीं, अभिमान है: दिल छू लेने वाला दृश्य

बेटी बोझ नहीं, अभिमान है: लीनेस क्लब बुढार ने अक्षय तृतीया पर जरूरतमंद कन्या को सौंपे विवाह उपहार, दिल छू लेने वाला दृश्य
शहडोल शिवम कुशवाहा
अक्षय तृतीया का पावन पर्व के दिन मानवता और संवेदना का सुनहरा उदाहरण भी देखने को मिला। लीनेस क्लब बुढार की बहनों ने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए एक ब्राह्मण कन्या को हजारों रुपये की विवाह सामग्री भेंट कर वह काम किया, जो समाज को दिशा देने वाला है।
बेटी की भी आंख हो गई नम
वार्ड नंबर 17 धनपुरी निवासी शुक्ला की पुत्री के विवाह में सहयोग हेतु क्लब की बहनों ने आगे आकर न केवल आवश्यक सामग्री दी, बल्कि उसे सम्मानपूर्वक रेस्टोरेंट में आमंत्रित कर उपहार भेंट किया। स्टील टंकी कसेडी, पेटी, मेकप बॉक्स,बैंगल बॉक्स, छोटी बड़ी बर्तन,थाली कटोरी प्लेट चादरें, प्रेस पूजा सामग्री और घरेलू उपयोग की ढेरों चीज़ें जब उपहार स्वरूप दी गईं, तो शुक्ला परिवार की आंखें नम हो गईं।
बेटियां से ही समाज
लीनेस क्लब अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल ने कहा, “आज की बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं, उन्हें संबल देना समाज की जिम्मेदारी है। लीनेस क्लब का कुछ ऐसा ही हर साल एक छोटा सा प्रयास रहता है बेटी को खुश देखकर सभी लीनेस बहनों का प्रयास सफल हुआ। हर वर्ष की तरह इस बार भी क्लब ने अपने स्तर पर शहर की जरूरतमंद कन्याओं की सूची बनाकर संपर्क किया और उसी श्रृंखला में इस कन्या को सम्मान के साथ विवाह सामग्री सौंपी गई।
उज्जवल भविष्य की कामना
उपहार भेंट करने के बाद कन्या को मुंह मीठा करवाया सभी बहनों ने उसे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। यह दृश्य न केवल भावनात्मक था, बल्कि यह साबित करता है कि यदि नीयत नेक हो, तो समाज में बदलाव की लहर लाई जा सकती है।
उपस्थितजनो में
लींनेस क्लब बुढार अध्यक्ष मोनिका अग्रवाल, सचिव अंजू अग्रवाल,कोषाध्यक्ष श्यामा गुप्ता,साधना अग्रवाल,ज्योति सिंह बघेल,दिव्या रुचंदानी,सरिता अग्रवाल,अर्चना ओझा,प्रतिमा जैन,स्नेह लता गुप्ता,रजनी जैन,ज्योति खनूजा,अंजू दुआ,आरती खनूजा,अंजना जैन,नागमणि मानिकपुरी,मीनू गुप्ता आरती खंडेलवाल,जसमीत कौर। सभी लीनेस बहनों का अच्छा सहयोग रहा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


