मध्य प्रदेश
Trending

खैरहा यूजी माइंस: एक्सीडेंट जीरो, प्रोडक्शन में हीरो

एशिया की बेस्ट माइंस में शुमार खैरहा में खान सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन

खैरहा माइंस,50 रुपए 53 पैसे प्रतिटन टन प्रॉफिट की जगह अब 321 रुपए 73 पैसे प्रतिटन लाभ की ओर अग्रसर हैं

शहडोल शिवम कुशवाहा

एस‌इसीएल सोहागपुर एरिया क्षेत्र अंतर्गत खैरहा भूमिगत माइंस एशिया लेवल की खदान में सुमार है। उत्पादन, सुरक्षा के क्षेत्र में अब्बल रहा है विगत 9 वर्षों से खदान में कोई दुर्घटना नहीं घटी है। इस वर्ष उत्पादन लक्ष्य को भी प्राप्त करने में अग्रसर और अभी तक कोयला उत्पादन टारगेट 8 लाख 77 हजार पांच सौ पिछले दो वर्षों से अनवरत टारगेट पूर्ण कर रही है

सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण

सोहागपुर एरिया के खैरहा माइंस में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2024-25 के आयोजन को लेकर खैरहा भूमिगत माइंस के खान प्रबंधक एस पी सिंह एवं खान सुरक्षा अधिकारी ए के वियाला के द्वारा 18 नवंबर से खान सुरक्षा पखवाड़ा का ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ व 30 नवम्बर 2024 समापन होगा। खैरहा भूमिगत खान प्रबंधक एसपी सिंह एवं खान सुरक्षा अधिकारी ए के बियाला के द्वारा खदान लगे मशीनों की साफ सफाई उपकरणों समुचित व्यवस्था की गई जहां खान सुरक्षा निरीक्षण एवं जांच समिति सदस्यों द्वारा भ्रमण कर खदान में सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया गया।

टीम का भव्य स्वागत

खैरहा भूमिगत माइंस सेआए (ऑब्जर्वर) निरीक्षण दल की टीम पीके गौतम,बी के पांडेय, बृजेंद्र चौरसिया, वी एच कामली,सुबह माइंस के गेट पर पहुंचे ही स्वागत में खैरहा माइंस के खान प्रबंधक एसपी सिंह, सुरक्षा अधिकारी एक के वियाल, एरिया सेफ्टी ऑफिसर, जीसीसी सदस्य विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी निरीक्षण दल का स्वागत करते हुए माइंस का परिचय कराया।

अव्वल हमारी खदान

खैरहा भूमिगत माइंस के खान प्रबंधक ने टीम के सदस्यों से कहा कि खान सुरक्षा पखवाड़ा में हम पूरे वर्ष का मूल्यांकन करने के लिए यहां एकत्र होते हैं आप सभी का सहयोग बहुत आवश्यक है आपके सहयोग के बिना यह कार्य संभव नहीं हो पाता। एस‌इसीएल सोहागपुर एरिया क्षेत्र अंतर्गत खैरहा भूमिगत माइंस एशिया लेवल की खदान में सुमार है। उत्पादन, सुरक्षा के क्षेत्र में अब्बल रहा है विगत 9 वर्षों से खदान में कोई दुर्घटना नहीं रही है इस वर्ष उत्पादन लक्ष्य को भी प्राप्त करने में अग्रसर है।

खदान का विस्तार

जमीन अधिग्रहण का कार्य प्रारंभ हो गया है खैरहा,और खन्नाद की जमीन अधिग्रहण क्षेत्र 467 हेक्टर जमीन ली है जिसमें अधिग्रहण किया गया है जिसमें 500 लोगों को नौकरी देना है जिसमें 10 फॉर्म आया है। कर योजना चल रहा है 270 लोगों का मुआवजा दे चुके हैं।

फाइल तैयार हो गया है 50 फाइल एरिया भेज दिया गया । आने वाले समय में 14 लाख टन टारगेट होगा, उत्पादन उत्पादकता पिछले वर्ष की तुलना में ₹50 रूपये 53 पैसे प्रतिदिन प्रॉफिट था अभी 321 रुपए 73 पैसे प्रतिदिन टन प्रॉफिट में चल रही है जो श्रमिकों के मेहनत का ही नतीजा है।

टाॅप प्रोडक्शन

खैरहा माइंस निरीक्षण दल के पी गौतम ने कहा कि वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा 2023 24 खैरहा माइंस एशिया की बेस्ट अंडर ग्राउंड माइंस में गिना जाता है अंडरग्राउंड माइन्स आज की डेट में कोई भी 8 लाख 77 हजार प्रोडक्शन नहीं करता वही 1 साल ही नहीं लगातार सालों से अनवरत अपने टारगेट पूरा करने के साथ-साथ शुन्य (0) दुर्घटना यह बताती है कि सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और 8 लाख की जगह 10 लाख प्रोडक्शन करे सुरक्षा के साथ करें।

पुरस्कार से सम्मान

खैरहा भूमिगत माइंस में सुरक्षा सप्ताह में पहुंचे निरीक्षण दल व एरिया जीसीसी सदस्य विभिन्न श्रमिक संगठनो पदाधिकारी सदस्यों का स्वागत करता हूं सुरक्षा का जो मापदंड आया है जिम्मेदारी बढ़ जाती है खदान में किसी तरह की घटना दिखतीहोती है अपने मैनेजर को जानकारी दें। बेस्ट वर्कर, सुरक्षा संबंधी जानकारी,सुरक्षा बचाव , आदि लोगों को पारितोषिक इनाम वितरण किया गया, खान सुरक्षा पखवाड़ा में मुख्य अतिथि सुरक्षा निरीक्षण दाल, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी पत्रकार राजू अग्रवाल मुरलीधर त्रिपाठी को बैच लगाकर स्वागत किया गया।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button