मैहर:पलक गौतम ने जिले में प्रथम स्थान एवं प्रदेश में सांतवा स्थान प्राप्त कर किया

मैहर:पलक गौतम ने जिले में प्रथम स्थान एवं प्रदेश में सांतवा स्थान प्राप्त कर किया शहर का नाम रोशन मिनी लैंड एकेडमी स्कूल की छात्रा पलक गौतम ने हाई स्कूल की परीक्षा में प्रदेश में सांतवा स्थान एवं जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता श्रीमती प्रतिभा गौतम एवं पिता श्री विजय गौतम सहित प्रदेश की सूची में स्थान प्राप्त कर मैहर का नाम रोशन किया।ज्ञात हों पलक गौतम शहर के प्रतिष्ठित वकील एवं भाजपा जिला सह संयोजक(विधि प्रकोष्ठ)एडवोकेट श्री राजेश गौतम की भतीजी भी हैं।पलक ने अपने इस उपलब्धि के लिए अपने माता पिता,दादा श्री प्रहलाद दास गौतम, नाना श्री सत्यनारायण उरमलिया, सहित चाचा,चाची,मामा मामी एवं अपने भाई बहनों को दिया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



