
इंडिया न्यूज़ दर्पण मैहर से कृष्ण कुमार पांडेय की रिपोर्ट
हम बात कर रहे हैं मां शारदा देवी धाम लाल गेट के बाजू से एक महिला अपनी जीविका उपार्जन के लिए एक छोटी सी दुकान संचालित करती है जिसमें यहां का एक दबंग दुकानदार उसको आए दिन मानसिक प्रताड़ित करना आए दिन धमकियां देना एवं दुकान हटाने के लिए बाध्य करना इसका पेसा बन गया है आप सब इस वीडियो में साफ तौर से देख रहे हैं महिला खुद बता रही है कैसे दुकानदार प्रताड़ित करता है स्वयं अपना बयान मीडिया को दे रही है मीडिया द्वारा जब समस्या महिला से पूछा जा रहा था दुकानदार द्वारा अनर्गल बातें करने लगा यह कहां का न्याय है इस महिला का कहना है कि मैं कई बार यहां के पुलिस चौकी में आवेदन प्रतिवेदन दी हूं बाकी आज तक कोई निराकरण नहीं हुआ इस दुकानदार का अनाचार अत्याचार लगातार जारी है माननीय अनुविभागीय अधिकारी से यह महिला निवेदन कर रही है कि इस ओर संज्ञान लेकर इस दुकानदार के ऊपर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएं मिडिया के जाने के बाद सूत्रों से यह भी खबर मिली है कि दबंग दुकानदार द्वारा उक्त महिला के लड़के से मारपीट भी, की गई है एवं लहुलुहान कर दिया गया है जिसकी रिपोर्ट मैहर थाने में दर्ज कि गईं हैं*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



