
ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत चलाया विशेष अभियान, पूरे जिले में कुल 249 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार/
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर गौरव श्रीवास्तव . के सुपरवीजन एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में जिले में ऑपरेशन सुदर्शन के अन्तर्गत धौलपुर पुलिस सम्पत्ति संबंधी मामलों (चोरी, लूट, नकबजनी, डकैती एवं वाहन चोरी) में वांछित अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए जिले में अलग अलग स्थानों पर पुलिस टीमो ने दबिश दी है| जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि आज की कार्रवाई के दौरान जिले भर में विभिन्न टीमों ने दबिशें देकर चोरी, लूट, नकबजनी, डकैती एवं वाहन चोरी के मामलों में वांछित चल रहे 249 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है| इसके साथ ही 7 आर्म्स एक्ट, 14 जुआ एवं सट्टा अधिनियम, 10 अवैध शराब, 1 अवैध खनन के मुकदमे दर्ज हुए है| जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि वांछित अपराधियों एवं अवैध कार्यों में लिप्त व्यक्तियों की धडपकड का अभियान आगे भी जारी रहेगा|
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



