धौलपुरराजस्थान

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 9 व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक धौलपुर मनोज कुमार IPS के निर्देशन में व वृत्ताधिकारी मनियां मनोज गुप्ता RPS के निकटतम सुपरवीजन में अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये थानाधिकारी मनियां लाखनसिंह उ.नि. एवं टीम द्वारा 9 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुये मय जुआ उपकरण व जुआ राशि 17750/- रुपये सहित पकड़ा। अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये मुखविर की सूचना पर लाखनसिंह उ.नि. थानाधिकारी मनियां मय टीम द्वारा खेरली गांव के पास से मुल, हुकमसिंह पुत्र निहालसिंह जाति कुशवाह उम्र 39 साल निवासी बाल गोविन्द का पुरा थाना मनियां, कप्तानसिंह पुत्र छिदू जाति कुशवाह उम्र 25 साल निवसी सलिका का अड्डा मजरा खेरली थाना मनियां, सतीशचन्द पुत्र प्रेमसिंह जाति कुशवाह उम्र 30 साल निवासी बालगोविन्द का पुरा थाना मनियां, प्रेमसिंह पुत्र नारायनसिंह जाति कुशवाह जाति कुशवाह उम्र 38 साल निवासी खेरली थाना मनियां, पपेश पुत्र बाबूलाल जाति कुशवाह उम्र 28 साल निवासी लूला का पुरा थाना मनियां, भवानी पुत्र बीरीसिंह जाति कुशवाह उम्र 38 साल निवासी बाल गोविन्द का पुरा थाना मनियां, मंगलसिंह पुत्र भरतसिंह जाति कुशवाह उम्र 32 सल निवासी रजुआ का अड्डा मजरा खेरली थाना मनियां, सतीश पुत्र मोहनसिंह जाति कुशवाह उम्र 34 साल निवासी लूला का पुरा थाना मनियां, राजेश पुत्र अमरसिंह जाति कुशवाह उम्र 34 साल निवासी बाल गोविन्द का पुरा थाना मनियां जिला धौलपुर को सार्वजनिक स्थान जुआ खेलते हुये मय जुआ उपकरण व जुआ राशि 17750/- रुपये सहित पकड़ा। जिनके विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसन्धान जारी है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button