
(राजू शर्मा ब्यूरो चीफ धौलपुर)
सत्ता मेहरबान तो अधिकारी पहलवान”कई महीनों से खुदी पड़ी हैं शहर की सड़कें,
मुख्यमंत्री के आगमन के बावजूद भी नहीं ली जा रही कोई सुध/
बाड़ी की प्रमुख खबर – आगामी 15 जून को बाड़ी कस्बा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दौरा प्रस्तावित है/ जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त होकर तैयारियों में लगा हुआ है/ लेकिन यदि कोई विभाग पूरे आराम में है तो वह है पीडब्ल्यूडी विभाग जो बुरी तरह से खुदी सड़कों की हालत सुधारने तक की कतई जहमत नहीं उठा रहा या तो उसे पता है कि उसका कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता या फिर वह भी जानता है कि इस तरह की सड़क खोदना प्रदेश सरकार के रहनुमाओं के लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं होती अन्यथा अन्य विभागों की तैयारियों को देखते हुए यह विभाग भी सड़कों में बने गड्ढों को भरने की कवायद शुरू कर चुका होता।जलदाय विभाग के द्वारा पाइप लाइन डाले जाने के नाम पर जगह-जगह सड़क को खोदकर डाल दिया गया है/ जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने आंदोलन तक किए तो कुछ स्थानों पर मजबूरन सड़क बनाई भी गई/ लेकिन अब भी कोतवाली से लेकर कायस्थ पाड़ा की पुलिया तक की सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है जिसे लेकर ना तो अधिकारी ही संवेदनशील है और ना ही स्थानीय जनता के द्वारा कोई आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है/ हालात इतने खराब हो गए हैं कि आए दिन दुर्घटनाओं के चलते लोग अब अपनी जान तक गंवाने लगे हैं।पीडब्ल्यूडी विभाग के काम ना करने का एक कारण यह भी है कि यहां पर किसी भी अधिकारी की जवाबदेही तय नहीं है/ क्योंकि अधिशासी अभियंता जैसा महत्वपूर्ण पर लंबे समय से कार्यवाह सहायक अभियंता पद आसीन हैं/ जो कभी कार्यालय पर उपस्थित नहीं मिलते हैं/
जिसके चलते आम लोग बेहद परेशान हैं/बाड़ी क्षेत्र में तो राजनीतिक संरक्षण के चलते यह कहावत चरितार्थ हो रही है कि “सत्ता मेहरबान तो अधिकारी पहलवान” क्योंकि बाडी क्षेत्र में कई कार्यवाहक जूनियर अधिकारी उच्च पदों पर लंबे समय से जमे बैठे हुए हैं जो किसी की परवाह नहीं करते/
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



