
राजू शर्मा ब्यूरो चीफ धौलपुर
सैंपऊ की प्रमुख खबर- सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के राष्ट्रीय लोक अदालत के सदस्य दीपक शर्मा एडवोकेट ने बताया कि दिनांक 13 मई 2023 को द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सैपऊ उपखंड मुख्यालय पर न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट परिसर में पीठासीन अधिकारी सुश्री रेणु कुमारी गोयल की अध्यक्षता में किया गया/, जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री रेणु कुमारी गोयल द्वारा लोक अदालत के फायदे बताए और लोगों को लोक अदालत का लाभ लेने के लिये प्रेरित किया/इस अवसर पर पक्षकारों की समझाइश कर राजीनामा के आधार पर परस्पर सहमति से बैंकिंग लोन विवाद, राजस्व मामले, चैक संबंधी विवाद, फौजदारी मामले आदि मौके पर ही निपटाए जाकर आमजन को लोक अदालत का लाभ मिला/, निपटाए मामलों में बैंकिंग लोन के 44लाख35हजार693 रुपये के मामले निपटाए गए/, जिसमें एक प्रकरण रजौरा खुर्द के चिरौंजी का 6लाख 37000 रुपये के लोन को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सैपऊ द्वारा उत्तम बैंकिंग सेवा का परिचय देते हुए 3लाख रुपये में समायोजित करवा कर प्रकरण को लोक अदालत की भावना से निस्तारण किया/ अन्य कई मामलों को राजीनामा के आधार पर मौके पर निपटा कर लोगों को सस्ता शीघ्र सुलभ न्याय प्रदान किया गया/ पक्षकारों ने राजीनामा के बाद एक दूसरे को माला पहना कर व गले लग कर आपसी द्वेष को समाप्त किया/ इस अवसर पर लोक अदालत के सदस्य SDM श्रीमती रेखा मीना, दीपक शर्मा एडवोकेट, तहसीलदार देवेन्द्र तिवारी, प्रमोद परमार एडवोकेट, न्यायिक कर्मचारी पंकज शर्मा, अविनाश अग्रवाल, भूपेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, मनीष यादव, अधिवक्ता बिजेंद्र, कुलदीप, राजेश उपाध्याय, राजकुमार, मोहित, के. के., राजस्व न्यायालय, बैंक व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे/
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



