मध्य प्रदेशसतना
Trending

ज्ञान विहार विद्यापीठ सीबीएसई 12वीं बोर्ड का उत्कृष्ट परिणाम

मैहर, 12 मई ज्ञान विहार विद्यापीठ सीनियर सेकेन्डरी स्कूल मैहर का सीबीएसई 12वीं बोर्ड एवं 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम लगातार नवें वर्ष भी उत्कृष्ट रहा । 12वीं बोर्ड में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों में बायो ग्रुप से श्रुति अग्रवाल 95.20 प्रतिशत, कामर्स ग्रुप में तृप्ती मिश्रा 93.80 प्रतिशत, मैथ ग्रुप में राज गुप्ता 90.60 अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया वहीं पोषिका सिंह कार्मस 90 प्रतिशत, शिवांक सिंह एवं संर्घष तिवारी बायों कमशः 84 प्रतिशत एवं 82.40 प्रतिशत के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन किया । 12वीं बोर्ड में ए (प्लस) 60 प्रतिशत, ए 20 प्रतिशत तथा 20 प्रतिशत बी ग्रेड का रिजल्ट रहा ।

इसी प्रकार कक्षा 10वीं का रिजल्ट पूनम सिंह 89.80 प्रतिशत आंचल अग्रवाल 86.60, नम्रता शुक्ला 85.60 प्रतिशत, प्रियम सिंह 81.20 अंक लाकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया । 10वीं बोर्ड में 60 प्रतिशत ए प्लस, 30 प्रतिशत ए एवं 20 प्रतिशत बी ग्रेड का रिजल्ट लाकर बच्चों ने स्कूल का नाम रोशन किया । ज्ञान विहार विद्यापीठ स्कूल ने 2012 से सीबीएसई की शिक्षा प्रारंभ की तथा हर वर्ष बोर्ड के रिजल्ट में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। वर्तमान वर्ष में 12वीं का नवाँ तथा 10वीं का ग्यारहवाँ बैच रहा । स्कूल के बच्चों ने अपना उत्कृष्ठ रिजल्ट देकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। बच्चों के उत्कृष्ठ रिजल्ट की स्कूल मैनेजमेंट, प्राचार्य, सभी टीचरों एवं गणमान्य नागरिकों ने बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मैहर से जवाहर संताणी की रिपोर्ट

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button