बेताज बादशाह रहे दस्यु सम्राट ददुआ डकैत का राइट हैंड राधे हुआ जेल से रिहा

सतना (संजय गौतम)
तीन दशक से अधिक वक्त तक पाठा के बेताज बादशाह रहे दस्यु सम्राट शिवकुमार कुर्मी उर्फ ददुआ का राइट हैंड राधे जेल से बाहर आ गया। वह 15 वर्ष पहले सतना पुलिस की गिरफ्त में आया था। डकैत तब से यूपी-एमपी की अलग-अलग जेलों में सजा काटता रहा है। बंदूक की नोक और अपने एक इशारे पर सफेदपोशों को सांसद, विधायक और जिला ,जनपद परिषदों का सदस्य बनवा देने का माद्दा रखने वाले दुर्दांत डकैत रहे ददुआ का राइट हैंड राधे सोमवार को जेल की सलाखों से बाहर आ गया। यूपी के रंगौली जिला कारागार से सोमवार की शाम रिहा किया। राधे 14 वर्ष 11 महीने तक जेल में रहा। ददुआ गिरोह में नंबर 2 की पोजीशन रखने वाला राधे कर्वी के सपहा गांव का मूल निवासी है। उसकी रिहाई के वक्त उसके गांव और परिवार के लोग उसे लेने पहुंचे थे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



