
राजू शर्मा ब्यूरो चीफ धौलपुर
स्थानांतरण नीति बनने एवं लागू होने के भंवर में फंसे शिक्षक,पांच सालों से नहीं हुए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
धौलपुर 10 मई । शिक्षक स्थानातर्णों से प्रतिबंध हटाकर
एक पारदर्शी नीति के तहत इच्छुक शिक्षकों के तबादले
प्रारंभ करने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष हरीसिंह गुर्जर एवं जिला महामंत्री चंद्र शेखर शर्मा के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपे। इस दौरान प्रांतीय पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा मौजूद रहे। जिला कलेक्ट्रेट पर उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रांतीय महामंत्री राजेश शर्मा ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार हो या वर्तमान गहलोत सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण पॉलिसी को लेकर बातें तो खूब हुईं, कमेटी भी बनी ।लेकिन आज तक कोई भी स्थाई नियम व स्थानांतरण नीति लागू नहीं हो सकी। यही कारण है कि पिछले 5 साल से तृतीय श्रेणी शिक्षक, प्रबोधक एवं शारीरिक शिक्षकों के एक बार भी तबादले नहीं किए गए ।जबकि सरकार ने शिक्षा विभाग में अन्य श्रेणी के शिक्षकों व अन्य विभागों में जमकर तबादले किए । यही कारण है कि प्रदेश के ढाई लाख शिक्षकों कीअनदेखी से नाराज संघ को राज्यव्यापी आंदोलन प्रारंभ करने का फैसला लेना पड़ा। प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा ने बताया कि सरकार ने जल्द तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाकर तबादला प्रक्रिया प्रारंभ नहीं किए हैं
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



