
भुगतान और खरीदी के बजट की जानकारी नहीं देने पर बैठक का बायकॉट बैठक स्थगित
मैहर नपा परिषद बैठक में जमकर हंगामा, विपक्षी पार्षदों ने किया बहिष्कार
अध्यक्ष बोले, विकास के एजेंडे पर थी बैठक, अन्य मुद्दों पर मांग रहे थे जानकारी
मैहर, नगर पालिका परिषद की सोमवार को हुई बैठक हंगामेदार रही। पार्षदों ने भुगतान, खरीदी, शासन से मिले बजट सहित अन्य मुद्दों पर जानकारी नहीं देने करने पर जमकर हंगामा मचाया और बैठक का बहिष्कार कर दिया। पार्षदों के बहिष्कार के बाद बैठक स्थगित कर दी गई। मामले में अध्यक्ष ने कहा कि पार्षद एजेंडे पर चर्चा न कर अन्य मुद्दों पर बैठक से उठ कर चले गए। जल्द ही अगली बैठक बुलाई जाएगी।
यह है मामला
पार्षदों ने दो माह पहले नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ को पत्र लिखकर 1 अगस्त 2022 से अब तक नगर पालिका द्वारा किए गए भुगतान, खरीदी गई सामग्री की लागत और विवरण, नगर पालिका में रखे गए कर्मचारियों, श्रमिकों की जानकारी परिषद की बैठक में उपलब्ध कराने को कहा था। लेकिन सोमवार को बैठक में ऐसी कोई भी जानकारी परिषद की बैठक में नहीं रखी गई। इससे नाराज कांग्रेसी और निर्दलीय पार्षदों ने हंगामा कर दिया। पार्षदों का कहना था कि परिषद को मनमाने तरीके से चलाया जा रहा है। किसी भी कार्य के भुगतान करने पूर्व पार्षदों की अनुशंसा ली जाती थी लेकिन इस बार ऐसा नही किया जा रहा है। पार्षद नरेश चौधरी और जावेद अहमद ने आरोप लगाया कि कायाकल्प का ठेका 16 फीसदी से कम में लिया जा रहा था लेकिन 3.9 प्रतिशत कम में दिया गया। शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए बजट की जानकारी भी पार्षदों को नहीं दी जाती है। तालाबों की सफाई एवं गुणवत्ताहीन काम के आरोप लगाए। कुछ देर बाद पार्षद बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गए। जिसके बाद बैठक स्थगित कर दी गई। एजेंडें में देवीजी रोड से बड़ा अखाड़ा तक पेवर ब्लाक निविदा दर के अनुमोदन सहित 34 बिन्दुओं पर चर्चा होनी थी।
श्रीमती गीता सोनी, अध्यक्ष नपा
विकास के एजेंडे पर बैठक थी, एजेंडे पर कोई भी चर्चा नहीं की। एजेंडे के मुद्दों पर बैठक से उठ कर चले गए हैं। जानकारी सीएमओ से मांगी गई थी न कि परिषद से। बैठक स्थगित की गई है, जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी। और विकास कार्यों का अनुमोदन किया जाएगा।
रवि गुप्ता, सीएमओ
पार्षदों द्वारा मांगी गई ज्यादातर जानकारियां उन्हें उपलब्ध करा दी गई हैं। शेष जानकारी तैयार करवाई जा रही है, जल्द ही उपलब्ध करवा देंगे।
श्रीमती संतोष चौरसिया,( पूर्व नपा उपाध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद)
पहले से पत्र लिखने के बाद भी जानकारी नहीं दी गई। जानकारी प्राप्त करने का अधिकार हर पार्षद को है व यह नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ की नैतिक जिम्मेदारी भी है।
जावेद अहमद पार्षद
पूरी परिषद को अंधेरे में रखकर मनमानी ढंग से कार्य किये जा रहे हैं खुद के वार्ड में होने वाले कामों एवं भुगतान की जानकारी तक पार्षद को नहीं होती।
नरेश चौधरी, पार्षद
नगर पालिका को मनमानी तरीके से चलाया जा रहा है। पार्षदों को जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। कार्यों और ठेकों में अनियमितता की जा रही है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



