मैहर ने 8 मई को होने वाली भक्तों की भीड़ के लिए भक्तों से की अपील ।

मैहर SDM धर्मेंद्र कुमार मिश्रा प्रशासक मां शारदा समिति मैहर ने 8 मई को होने वाली भक्तों की भीड़ के लिए भक्तों से की अपील ।
इंडिया न्यूज दर्पण के लिए सतना से जिला रिपोर्टर सुनील कुमार दाहिया की रिपोर्ट
जैसा की विदित है कि दिनांक 8 मई 2023 दिन सोमवार को पवित्र मुंडन मुहूर्त है, जिसके चलते मां शारदा देवी धाम मैहर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होना लाजमी है और ऐसी स्थिति मे रोपवे संचालन पर अतिरिक्त भार होता है l चूंकि दूरदराज से आने वाले बाहरी दर्शनार्थी मनोकामना लेकर मैहर पहुंचते हैं और मां शारदा देवी के दर्शन के पश्चात अपने बच्चों का मुंडन कराना शुभ मानते हैं,अतः हमारे मेहमान *दर्शनार्थियों की सुविधा को देखते हुये इस विशेष दिवस में स्थानीय नागरिक रोपवे व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें जिससे सम्भावित अव्यवस्था को व्यवस्था में बदला जा सके* l आप सभी सम्मानीय जनों से मेरा निवेदन है कि व्यवस्था बनाए रखने में मां शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति एवं रोपवे प्रबंधन का सहयोग करें, साथ ही देवीजी धाम के सम्मानीय दुकानदार,ऑटो चालक साथी और स्थानीय निवासी पूर्ववत अपना सहयोग प्रदान करें जिससे बाहर से आने वाले दर्शनार्थी मैहर देवी धाम के दर्शनों के पश्चात खुशनुमा यादों के साथ अपने घरों की ओर प्रस्थान करें l
निवेदक-
*धर्मेंद्र कुमार मिश्रा*
*(एसडीएम एवं प्रशासक)*
*माँ शारदा देवी मंदिर प्रबंध समिति,मैहर* *
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



