अवैध रूप से देशी 315 बोर कट्टा लेकर घुमने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

थाना सिंहपुर दिनांक 07/05/2023
इंडिया न्यूज़ दर्पण मैहर से कृष्ण कुमार पांडेय की रिपोर्ट
अवैध रूप से देशी 315 बोर कट्टा लेकर घुमने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आशुतोष गुप्ता, एसडीओपी महोदय नागौद भारतेन्दु शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरी. शैलेन्द्र पटेल व्दारा गठित टीम थाना सिंहपुर पुलिस की कार्यवाही
घटना का विवरण* – दिनांक 06.05.2023 को जरिये मुखबिर सूचना मिली की सेमरिया का संतोष दहिया एक अदद लोहे का अबैध कट्टा लिये ग्राम सेमरिया मे घुम रहा है । मुखविर के बताये अनुसार ग्राम सेमारिया पहुचे जहा संतोष पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे मुस्तैदी व सतर्कता के साथ घेराबंदी कर ललकार कर रोका व पुलिस अभिरक्षा में लेकर संदेही संतोष उर्फ कोस्तुब दाहिया की जामा तलाशी हमराही स्टाफ प्र.आर.480 राजेश दुबे द्वारा ली गयी जिसमे संदेही की दाहिनी कमर मे जींस पेंट के नीचे एक अदद 315 बोर का लोहे का देशी कट्टा बरामद हुआ जिसे चेक करने पर उपरोक्त कट्टा मे एक 315 बोर का जिंदा कारतूस लोड पाया गया जिसे सावधानी पूर्वक मौके पर ही अनलोड किया गया । संदेही संतोष उर्फ कोस्तुब दाहिया के कब्जे से बरामद 315 बोर देशी कट्टा कारतूस के संबंध में कोई कागजात लायसेंस नही होना बताया आरोपी संतोष उर्फ कोस्तुब दाहिया का यह कृत्य म.प्र.डकैती एवं व्यपहरण प्रभावित अधिसूचित क्षेत्र थाना सिंहपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सेमरिया में अवैध आग्नेय शस्त्र का अपने पास अवैध प्रयोजन हेतु रखकर विचरण करते पाया जाना एवं धारा 25,27 आर्म्स एक्ट एवं 11,13 एडी एक्ट का दण्डनीय अपराध होना पाये जाने से आरोपी उपरोक्त से बरामद 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा कारतूस कीमती करीबन 10000 रुपये का समक्ष साक्षीगणों के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी उपरोक्त के विरूध्द अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट एवं 11,13 एडी एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । आरोपी के गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दिया गया । आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है ,न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त होने पर उप जेल नागौद में दाखिल कराया गया
गिरफ्तार आरोपी का नाम – (1). संतोष उर्फ कोस्तुब दाहिया पिता राम लाल दाहिया उम्र-23 साल निवासी सेमरिया थाना सिहपुर जिला सतना(म.प्र.)
(आरोपी के विरूद्ध थाना कोलगवां,सिविल लाइन,कोतवाली थाना सिंहपुर में भी पूर्व से अपराध पंजीबद्ध है ।)
जप्ती मात्रा – 315 बोर देशी कट्टा कारतूस एवं एक नग जिंदा कारतूस कीमती 10,000 रूपया ।
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी उप निरी. शैलेन्द्र पटेल , चौकी प्रभारी उप निरी. देवेन्द्र झारिया,प्र.आर.480 राजेश दुबे ,आर.986 भरत बागरी,आर.155 मोहित प्रजापति ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



