मैहर के माँ शारदा धाम में अतिक्रमण कारियों का कब्ज़ा प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

सुनील कुमार दाहिया मैहर सतना
मां शारदा देवी धाम में अतिक्रमण चरम पर मां शारदा प्रबंधक समिति के कर्मचारियों के संरक्षण में अतिक्रमण फल फूल रहा है जिससे आम दर्शनार्थियों को जो मां के दर्शन करने आते हैं उनको काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता हैं इन फुटपथियो द्वारा आय दिन दर्शनार्थियों से वादविवाद करना है इनका पेशा बन गया हैं इन,पुटपाथिर्यों द्वारा कब्जा करके रू 2000,,,,,,,,,,,,रू 3000,,,,,,,,,,रू 5000 तक दूसरे व्यक्ति को किराए तक से दे देते हैं अपना व्यापार इसी प्रकार बढ़ावा करके फुटपाथ में कब्जा जमाए हुए हैं इन पुटपाथिर्यों को मां शारदा प्रबंधक समिति के कर्मचारियों की भी मिलीभगत से अतिक्रमण को बढ़ावा मिलता है आप अनुविभागीय अधिकारी इस ओर संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही सुनिश्चित कर इस अतिक्रमणकार्यों के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही कर न्याय उचित निर्णय लेकर इन कर्मचारियों एवं फुटपाधियों को कार्रवाई सुनिश्चित करें जिससे आम दर्शनार्थियों को सुविधा मिल सके एवं आम दर्शनार्थिय भयमुक्त होकर मां के दर्शन करके अपने घर लौट सकें एवं मैहर धाम के नाम का अच्छा संदेश जा सके*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



