
राजू शर्मा ब्यूरो चीफ बाड़ी धौलपुर
बाड़ी राज्य सरकार द्वारा 24 अप्रैल से चलाये जा रहे महंगाई राहत कैंप का गुरूवार को क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने पंचायत समिति परिसर में लगाये गये महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया और लोगों से सरकार द्वारा चलाये जा रहे महंगाई राहत कैंप का फीडबैक लिया लोगों ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कैंप की भूरि भूरि प्रशंसा की इस दौरान विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि पंजीकरण कराने हेतु किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें सावधानी पूर्वक सही जानकारी देते हुए अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं और लोगों द्वारा योजनाओं के गांरटी कार्ड पाकर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, चैयरमेन प्रतिनिधि होतम सिंह ने, वाइस चेयरमैन अहमद जमा खा, अधिशाषी अधिकारी रामजीत सिंह , कनिष्ठ अभियंता योगेन्द्र सिंह, मुस्ताक अहमद वरिष्ठ पार्षद ओमवीर सिंह चौधरी, जसवंत सिंह, प्रवीण सिंघल, रोहित मंगल,विनोद शर्मा,हरेश भंडारी, डीईओ सुमित तिवारी, डीईओ तपेश बिधूडी, धर्मेन्द्र शिवहरे, सहित अन्य गणमान्य नागरिक व लाभार्थी मौजूद रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



