
राजू शर्मा ब्यूरो चीफ धौलपुर
सरकार का साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा एक बार भी नहीं हुए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण शिक्षकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जताया आक्रोश
शिक्षक तबादलों में राजनैतिक हस्तक्षेप समाप्त कर पारदर्शी नीति लागू की जाए
धौलपुर 4 मई। सरकार का कार्यकाल समाप्ति कीओर बढ़ रहा है लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण एक भी बार नहीं होने से शिक्षकों का सब्र का पैमानाअब छलक ने लगा है । वहीं राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ ने शिक्षक स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाकर सबसे बड़े शिक्षक संवर्ग के तबादले शुरू कर राहत देने की मांग को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया है। संगठन के प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा ने बताया कि 2018 से तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण का इंतजार कर रहे हैं ।सरकार प्रतिवर्ष हर वर्ग के कर्मचारी एवं शिक्षकों के तबादले कर रही है। लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण नीति बनाने एवं लागू करने के नाम पर एक भी बार नहीं किए। लेकिन आज तक कोई नीति नहीं बनी ऐसे में संगठन की ओर से राज्यव्यापी आंदोलन प्रारंभ किया है। तबादला प्रारंभ होने तक संघर्ष जारी रहेगा। संघ की ओर से 10 मई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा और 17 मई को प्रदेश के शिक्षक जयपुर कूच कर राजधानी में धरना देंगे। आंदोलन के प्रथम चरण में संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मंगल सिंह कुशवाह एवं महामंत्री विवेक शर्मा की अगुवाई में संघ से जुड़े शिक्षक शिक्षिकाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



