जनहितार्थ भदनपुर स्टेशन पर वाटर कूलर भेंट

इंडिया न्यूज दर्पण सतना/मैहर संवाददाता जवाहर संताणी
मैहर, मैहर से कटनी जबलपुर की ओर मैहर से सिर्फ 14 किलोमीटर दूर स्थित भदनपुर रेलवे स्टेशन पर कई वर्षों से ठंडे पेयजल का अभाव था छोटा स्टेशन होने के कारण कई सुविधाओं से वंचित रह गया था हालांकि वहां कुछ ट्रेनों का ही ठहराव है। लेकिन मैहर के नजदीक होने से यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन वाटर कूलर के अभाव में गर्मियों के दिनों में यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। यात्रियों को या तो गरम पानी से प्यास बुझानी पड़ती या फिर प्यासे ही रहना पड़ता था ठंडे पानी की इसी समस्या को देखते हुए वरिष्ठ समाजसेवी मनोज तिवारी (खेरवा कला) एवं विवेक सिंह (पैकिंग प्लांट) द्वारा विधिवत भदनपुर स्टेशन प्रबंधक राजेश सिंह को जनहितार्थ प्लेटफार्म में लगाने हेतु वाटर कूलर भेंट किया। जिससे अब भदनपुर स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को ठंडा पेयजल न मिलने की समस्या से निजात मिल जाएगी।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



