
राजू शर्मा ब्यूरो चीफ बाड़ी धौलपुर
मुख्य रास्तो पर होता है अंधेरा, सुबह-शाम सैर करने वाले महिला पुरुष कर रहे असुरक्षित महसूस, नगरपालिका नहीं दे रही कोई ध्यान,
बाड़ी 27 अप्रैल – बाड़ी नगर पालिका के द्वारा यूं तो किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी को भली प्रकार से नहीं निभाया जाता चाहे फिर वह साफ सफाई की बात हो, अतिक्रमण की हो या फिर शहर में स्ट्रीट लाइट के मेंटेनेंस की बात इन दिनों कई महीनों से देखने को मिल रहा है कि शहर के प्रमुख चौराहों, गलियों में नगरपालिका के जिम्मे लगाई गई स्ट्रीट लाइट महीनों से खराब पड़ी हुई है जिसकी लगातार शिकायत के बावजूद भी उन्हें ना तो बदला गया है ना ही ठीक किया गया है ऐसे में अंधेरे का फायदा लगातार असामाजिक तत्वों के द्वारा उठाया जा रहा है।
बाड़ी की शान चंद्रशेखर गेट से लेकर कप्तान के होटल तक रोड के दोनों ओर उजाले की व्यवस्था को लेकर नगर पालिका के द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी जिनसे आवागमन में काफी सुगमता भी हुई थी और सुबह-शाम सैर करने वाले लोगों के लिए भी यह एक अच्छा रास्ता बन गया था लेकिन कई महीनों से लगातार शिकायत होने के बावजूद भी अब तक नगर पालिका के द्वारा इनमें से कई खराब लाइटों को ना तो बदला गया है और ना ही उनका मेंटेनेंस किया गया है जिसके चलते अब सुबह-शाम सैर करने वाले भी इस रास्ते का उपयोग करने से कतराते हैं क्योंकि असामाजिक तत्वों के द्वारा लाइट खराब होने की जानकारी होने के चलते आए दिन वारदातों को अंजाम दिया जाता है। कस्बे में इन दिनों लगातार चोरी की वारदातें भी बड़ रही हैं जिसके चलते विभिन्न व्यापारियों ने सामूहिक अथवा व्यक्तिगत रूप से अपने आवास एवं प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं लेकिन नगर पालिका के द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट खराब होने के चलते अंधेरा रहता है ऐसे में सीसीटीवी भी किसी काम के नहीं रहते इसी के चलते लगातार चोरी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं और अपराधी वारदात कर फरार होने के साथ-साथ अपनी पहचान छुपाने में भी कामयाब रहते हैं।शहर में स्ट्रीट लाइट का उपयोग ना होने के चलते अंधेरा रहता है जिसके चलते आए दिन बुजुर्ग तथा बच्चे दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं जलदाय विभाग के द्वारा खोदी गई सड़कों के कारण लाइट की और अधिक आवश्यकता है ऐसे में स्ट्रीट लाइट खराब होने पर चलते इन गड्ढों में गिरकर बुजुर्ग तथा बच्चे आए दिन चोटिल हो रहे हैं लेकिन नगरपालिका का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है।शहर में कई प्रमुख स्थानों पर हाई मास्ट लाइटें भी लगाई गई है जो लगाकर तैयार तो कर दी गई है लेकिन बरसों के इंतजार के बाद भी उन्हें अब तक उपयोग में लाया नहीं गया है ना ही उनमें कनेक्शन दिए गए हैं जिसके चलते मात्र लोहे के खंभे पर लटके हुए बल्बों के अलावा इनका कोई भी और उपयोग दिखाई नहीं हे
स्थानीय लोगों द्वारा नगरपालिका पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका के द्वारा स्ट्रीट लाइट के नाम पर जमकर पैसा लूटा जा रहा है ठेकेदार की मिलीभगत से जो लाइटें स्ट्रीट लाइट के रूप में लगाई गई हैं वह लगातार 10 दिन भी नहीं चलती तो कई स्थान ऐसे हैं जहां पर तकरीबन तीन से चार बार पोल चोरी हो चुके हैं और उनके स्थान पर नए पोल लगाए गए हैं ऐसे में स्पष्ट है कि नगर पालिका प्रशासन तथा ठेकेदार आपस में मिलीभगत कर बजट को पचाने में आकंठ लिप्त हैं।
इनका कहना है-आपके माध्यम से यह मेरे संज्ञान में आया है, इसको लेकर नगरपालिका को निर्देश देकर जल्द ही लाइटों को जलवाया जायेगा।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



