मध्य प्रदेशसतना

चाका स्थित बारदाना गोदाम में लगी भीषण आग

मैहर से कृष्ण कुमार पांडेय की रिपोर्ट

चाका स्थित बारदाना गोदाम में लगी भीषण आग : पुलिस और फायर बिग्रेड ने तत्परता पूर्वक किया आग पर काबू

 

कटनी शहर के चाका में रवि रंजन कुमार पिता प्रदीप कुमार वर्तमान निवासी पुरैनी कटनी के लक्ष्मी बारदाना गोदाम में रविवार की सुबह करीब 5:00 बजे बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। गोदाम में बारदाना होने से अंदर ही अंदर आग बढ़ती चली गई, सुबह 5:00 बजे गोदाम मालिक प्रदीप कुमार सुबह टहलते हुए निकले तो उन्हें गोदाम से धुआं उठता दिखा, जिन्होंने तत्काल पुलिस थाना कुठला को जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन ( भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन में तत्काल टी. आई. कुठला अरविंद जैन, सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर बागरी, आरक्षक शिशिर पाण्डेय, आरक्षक शमशेर एवं आरक्षक कमलकांत ने तत्काल मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड को बुलाया जाकर बढ़ती आग पर काबू किया। सुबह से लेकर दोपहर तक फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियों से गोदाम की आग पर काबू पाने का कार्य किया जा चुका है। लक्ष्मी बारदाना गोदाम में भारी मात्रा में रखे बारदाना माल में अंदर सुलग रही आग को बुझाने का कार्य दोपहर समाचार लिखे जाने तक जारी है। मौके पर पुलिस ने जे.सी.बी. मशीन बुलाकर गोदाम की दीवारों को तोड़कर आग बुझाने का रास्ता निकाला और गोदाम के अंदर बचे हुए बारदाना को सुरक्षित निकाला जाकर बचाया गया है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button