वित्त, वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवडा आज आयेंगे

इंडिया न्यूज़ दर्पण मनोज गौतम की रिपोर्ट
सतना 22 अप्रैल 2023/प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवडा 23 अप्रैल को प्रातः रेवांचल एक्सप्रेस से सतना आयेंगे। वित्त मंत्री श्री देवडा प्रातः 11 बजे ओम रिसोर्ट हाल रीवा रोड में विन्ध्य चेम्बर आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज सतना की नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 3 बजे कार द्वारा कटनी के लिए प्रस्थान करेंगे।
*राज्यमंत्री श्री पटेल ने दी अमर शहीद को श्रद्धांजलि*
सतना 22 अप्रैल 2023/प्रदेश के पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमन्तु एवं अर्ध घुमन्तु, जनजाति कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल शनिवार को मैहर के ग्राम नौगवां में अमर शहीद श्री शंकर प्रसाद पटेल की पुण्य तिथि पर आयोजित ग्राम गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यमंत्री श्री पटेल ने वीरात्मा को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सांसद श्री गणेश सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
*मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जनपद पंचायत मैहर में 259 जोड़ों का विवाह संपन्न*
सतना 22 अप्रैल 2023/मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत मैहर के कार्यालय परिसर में शनिवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया। सतना सांसद श्री गणेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 259 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। सांसद श्री सिंह ने सभी नव युगलों को वैवाहिक जीवन में प्रवेश के लिये शुभकामनायें देते हुए कहा कि अक्षय तृतीया के दिन शुभ विवाह होने से सभी का जीवन मंगलमय होगा। योजना के तहत सभी कन्याओं को 49 हजार 49 हजार रुपये की राशि का चेक भेंट किया गया। इसके पूर्व विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी ने भी विवाह स्थल पर उपस्थित होकर सुखद दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने वाले नवयुगलों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि, वर तथा कन्या पक्ष के परिजन बडी संख्या में उपस्थित रहे।
*मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल कर्मचारी भविष्यनिधि न्यास ने जारी की वित्तीय वर्ष*
*2022-23 की लेखा पर्ची इतिहास में पहली बार इतनी शीघ्रता से जारी हुई पर्ची*
सतना 22 अप्रैल 2023/मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल कर्मचारी भविष्यनिधि न्यास (पीएफ ट्रस्ट) द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 9.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर निर्धारित करते हुए अपने अभिदाताओं की वार्षिक लेखा पर्ची आज जारी कर दी गई। भविष्यनिधि न्यास द्वारा उक्त लेखा पर्ची मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की वेबसाइट https://www.mptransco.in/pfslip/ पर उपलब्ध करवा दी गई है। इस वेबसाइट पर लॉग इन कर के पूर्ववर्ती मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल की समस्त उत्तरवर्ती कंपनियों के अधकिारी व कार्मिक अपने भविष्यनिधि (जीपीएफ) खाते में जमा राशि को देख सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल कर्मचारी भविष्यनिधि के इतिहास में पहली बार इतनी शीघ्रता से वार्षकि लेखा पर्ची जारी गई है। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी चेतन जैसवाल व अतिरिक्त निदेशक वित्त एवं लेखा शिवयोगी जी. हिरेमठ के निर्देशन में उप निदेशक भविष्यनिधि यदुराज राय, लेखाधकिारी वीरेन्द्र कुमार, प्रोग्रामर सत्यम पटेल और कार्यालय सहायक योगेश जैन व उनकी टीम द्वारा अभिदाताओं की लेखा पर्ची को त्वरित रूप से जारी करने का कार्य किया गया।
*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को 4 लाख 11 हितग्राहियों के गृह प्रवेश की शुरुआत करेंगे*
**प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम का सभी ग्राम पंचायत, जनपदों में होगा सीधा प्रसारण*
सतना 22 अप्रैल 2023/प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 24 अप्रैल को गृह प्रवेश में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी रीवा जिले से करेंगे। भोपाल जिले में 2853 हितग्रहियो को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत गृह प्रवेश होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी ग्राम पंचायतों, जनपद में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री, विधायक, सांसद, और वरिष्ठ जनों को आमंत्रित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि इसके संबंध में सभी जनपद सीईओ, जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पधार रहे हैं और वहां से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी ग्राम पंचायतों पर किया जाएगा। सीधा प्रसारण के कार्यक्रम रूपरेखा तैयार कर तैयारियां की जा रही हैं।
जिला पंचायत सीईओ डॉ. परीक्षित झाडे ने बताया की भोपाल जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 2853 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जायेगा। कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों में विशेष उत्साह बना हुआ है ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे और रीवा से प्रधानमंत्री के उदबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
*मेडिकल के सभी विषयों की पुस्तकें हिंदी में होंगी तैयार -मंत्री श्री सारंग*
*चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने टास्क फोर्स कमेटी के कार्यों की समीक्षा की*
सतना 22 अप्रैल 2023/चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रदेश में हिन्दी में मेडिकल की पढ़ाई के लिये हिंदी में तैयार की जा रही पुस्तकों के लिये गठित टास्क फोर्स कमेटी के कार्यों की मंत्रालय में समीक्षा की। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि एमबीबीएस पाठ्यक्रम के द्वितीय, तृतीय और अंतिम वर्ष के 17 विषय की पुस्तकों को हिंदी में तैयार करने का कार्य शुरू हो गया है। मेडिकल पाठ्यक्रम के 17 विषय की पुस्तकों को हिंदी में तैयार करने के लिए प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को जोड़ा गया है। पुस्तकों के ट्रांसलिट्रेशन के लिये उन्नत स्तर के सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जा रहा है। मंत्री श्री सारंग ने ट्रांसलिट्रेशन के लिए चिकित्सकों का चिन्हांकन, चिकित्सकों की ट्रेनिंग, सॉफ्टवेयर से हिंदी ट्रांसलिट्रेशन का संस्करण तैयार करना, विशेषज्ञों द्वारा ट्रांसलिट्रेट की गई पुस्तकों का सत्यापन, सम्पादन और प्रिंटिंग कार्य आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि मेडिकल पाठ्यक्रम में अंग्रेजी में उपलब्ध और प्रचलित लेखकों की स्टेंडर्ड किताबों का चयन कर हिंदी में ट्रांसलिट्रेशन किया जा रहा है। मेडिकल की हिंदी में पढ़ाई के लिये एमबीबीएस प्रथम वर्ष की हिंदी पुस्तकों को सफलतापूर्वक तैयार किया गया है। उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई के लिये हिंदी में पुस्तकें तैयार करने वाले सभी विषय विशेषज्ञों का आभार भी व्यक्त किया। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि इस वर्ष 15 अगस्त के पहले एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के 3 विषय फार्माकोलॉजी, पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी को हिंदी में तैयार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई की हिंदी में उपलब्ध करवाई जा रही पुस्तकों के लेखन में मेडिकल टर्मिनोलॉजी का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
मेडिकल के विषयों को लंबे समय से मेडिकल कॉलेज में पढ़ा रहे प्रोफेसर के मार्गदर्शन में पुस्तकें तैयार हो रही है। मंत्री सारंग ने कहा कि प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों के हिंदी में पढ़ाई के लिए गठित हिंदी प्रकोष्ठ को सशक्त बनाया जाएगा। संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. ए.के. श्रीवास्तव, डीन गांधी चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. अरविंद राय, हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशीष गोहिया सहित हिंदी प्रकोष्ठ के सदस्य उपस्थित थे।
*वर्ष 2023 की राज्य स्तरीय खेलवृत्ति के लिए 31 मई तक आवेदन आमंत्रित*
सतना 22 अप्रैल 2023/खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2023 के राज्य स्तरीय खेलवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। खेलवृत्ति के लिये अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता प्रतिभावान खिलाड़ियों को 31 मई तक अपने आवेदन जमा करना होंगे।
अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 10 हजार, रजत पदक विजेता को 8 हजार तथा काँस्य पदक विजेता को 6 हजार रूपये की खेलवृत्ति का प्रावधान है। खेलवृत्ति के लिये आवेदन संबंधित जिले के जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी से प्राप्त किये जा सकते हैं। खेलवृत्ति के लिये निर्धारित दिशा-निर्देश एवं नियमावली विभागीय वेबसाइट www.dsywmp.gov.in पर उपलब्ध हैं। मध्यप्रदेश राज्य खेल अकादमी, प्रशिक्षण केन्द्र, फीडर सेंटर, भारतीय खेल प्राधिकरण एवं खेल छात्रावास में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को खेलवृत्ति की पात्रता नहीं होगी।
उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रोत्साहन नियम-2019 में मान्यता प्राप्त खेल संघ द्वारा आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने वाले जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेलवृत्ति प्रदान किये जाने का प्रावधान है।
*प्राकृतिक खेती के लिए जनता में पहुँचे संदेश-मुख्यमंत्री श्री चौहान*
*प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम में धरती कहे पुकार की नाट्य का मंचन होगा*
सतना 22 अप्रैल 2023/मुख्यमंत्री श्री चौहान के समक्ष हुई ब्रीफिंग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को रीवा आएंगे। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। जिसमें धरती कहे पुकार की नाट्य का मंचन भी होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष मंत्रालय में नाट्य की ब्रीफिंग हुई। नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्राकृतिक खेती धरती को बचाने के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि नाट्य के माध्यम से लोगों में प्राकृतिक खेती का बेहतर ढंग से संदेश पहुँचे। नाट्य की प्रस्तुति प्रभावी हो, जिससे लोग प्राकृतिक खेती के लिए द्रवित हो जायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का प्राकृतिक खेती पर विशेष जोर है। पूरी क्षमता से नाट्य मंचन की तैयारी हो।
*पेयजल के लिए पुख्ता इंतजाम करें- मुख्यमंत्री श्री चौहान*
*मुख्यमंत्री ने ग्रीष्मकालीन व्यवस्थाओं संबंधी ली बैठक*
सतना 22 अप्रैल 2023/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ग्रीष्मकाल में पेयजल के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। जनता की शिकायत आने पर तत्काल निराकरण की कार्यवाही हो। पानी की समुचित व्यवस्थाएँ बनी रहें। प्रशासन द्वारा की जाने वाली पेयजल व्यवस्थाओं की जानकारी जनता को भी दी जाये। जनता को जागरूक करें, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा न हो। विभाग में उपलब्ध सामग्री एवं तैयारी से अवगत कराया जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में ग्रीष्मकालीन व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा कर रहे थे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पेयजल समस्याओं के निराकरण से लोग संतुष्ट हों। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बेहतर कार्य करके दिखाया जाए। स्वास्थ्य और बिजली संबंधी व्यवस्थाएँ भी दुरूस्त रहें। ग्रीष्मकाल में बिजली की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न न हो।
*वोल्टास लिमिटेड देगा आईटीआई के युवाओं को प्रशिक्षण एमओयू पर हुए हस्ताक्षर*
सतना 22 अप्रैल 2023/केन्द्र सरकार की ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग ¼DST) में शासकीय संभागीय आईटीआई ग्वालियर, इंदौर और भोपाल के साथ वोल्टास लिमिटेड ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए है। एमओयू के अनुसार प्रशिक्षणार्थी मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग ट्रेड का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेण्ड भी प्राप्त होगा।
शासकीय आईटीआई ग्वालियर, इंदौर एवं भोपाल के प्रशिक्षणार्थी संस्थान में सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वोल्टास लिमिटेड की विनिर्माण, इंजीनियरिंग समाधान, रख-रखाव सेवाओं एवं मरम्मत सुविधा में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को कार्य के वास्तविक दुनिया के माहौल में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना तथा रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग मैकेनिक के क्षेत्र में कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करना है। प्रशिक्षण से रोजगार के साथ स्व-रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही उद्योग की आवश्यकताओं और कार्यबल के कौशल के बीच की खाई को पाटने में मददगार साबित होगा। प्रशिक्षणार्थी शासकीय आईटीआई में शैक्षणिक-सत्र 2023-24 से प्रवेश ले सकेंगे।
एमओयू श्री जी.एन. अग्रवाल अतिरिक्त संचालक कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश के मार्गदर्शन में निष्पादित किया गया। शासकीय आईटीआई इंदौर के प्राचार्य श्री जी.एस. साजापुरकर एवं टी.पी.ओ श्री विपिन पुरोहित, शासकीय आईटीआई भोपाल के प्राचार्य श्री श्रीकांत गोलाईत एवं टी.पी.ओ श्री विलास नागदावने एवं वोल्टास लिमिटेड के श्री रवि शर्मा की उपस्थिति में एमओयू का आदान-प्रदान हुआ।
*स्वच्छता के क्षेत्र में फिर से नम्बर-1 पर रहे मध्यप्रदेश-मुख्यमंत्री श्री चौहान*
*मुख्यमंत्री ने ली स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियों की बैठक*
सतना 22 अप्रैल 2023/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि देश में स्वच्छता सर्वेक्षण फिर से प्रारंभ होगा। प्रदेश स्वच्छता में नम्बर-1 पर ही रहना चाहिए। प्रदेश ने स्वच्छता के क्षेत्र में नया रिकार्ड बनाया है। ऐसा ही कीर्तिमान फिर से कायम रखा जाये। स्वच्छता सर्वेक्षण की पूरी तैयारी कर ली जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियों के संबंध में समस्त कमिश्नर एवं कलेक्टर्स से वर्चुअली चर्चा कर रहे थे। नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वच्छता प्रदेश के लिए अति आवश्यक है। कमिश्नर-कलेक्टर जनता को साथ लेकर शहरों की रैंकिंग सुधारने में जुट जायें। लोगों में स्वच्छता के लिए प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा हो। अपने शहर को सर्वश्रेष्ठ बनाने की कोशिश करें। शहरों को ओडीएफ बनाने के प्रयास हों। नगरीय निकायों को कचरा मुक्त कर स्टार रेटिंग दिलाने की कोशिश की जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में सफाई की सुविधाएँ चाक-चौबंद रहें और कचरा प्रबंधन की व्यवस्थाएँ भी हों। स्थानीय जन- प्रतिनिधि और युवाओं को स्वच्छता के कार्य में जोड़ें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वच्छता के लिए 1 मई से जमीनी सर्वेक्षण प्रारंभ होगा। प्रदेश में 23 अप्रैल से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा। शहरों में वर्ष भर स्वच्छता बनी रहे। इसके लिये स्वच्छता के लिए मेहनत से जुटें और नवाचार भी करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुनरू सीएम जन-सेवा अभियान चलाया जाकर जनता की समस्याओं का तेजी से निराकरण किया जायेगा।
*जन-सेवा के कार्यों में जनअभियान परिषद की महती भूमिका-मुख्यमंत्री श्री चौहान*
*पेसा समन्वयक, जन-सेवा मित्र और जनअभियान परिषद के सदस्यों से संवाद*
सतना 22 अप्रैल 2023/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जन-सेवा के कार्यों में जन अभियान परिषद की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। जन-सेवा मित्र और पेसा समन्वयक प्रशासनिक टीम के साथ जुनून और जज्बा से बेहतर कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा जनता को जागरूक करने और सक्रियता से कार्य करने से नई जागृति पैदा हुई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीसी के माध्यम से जन-सेवा मित्र, पेसा समन्वयक एवं जन अभियान परिषद के सदस्यों से वर्चुअली संवाद कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कलेक्टर समन्वय बना कर कार्य करें। जन अभियान परिषद, पेसा कोर्डिनेटर एवं जन-सेवा मित्रों में बेहतर समन्वय स्थापित हो। प्रदेश में लाड़ली बहना सेना भी बनाई जायेगी। बहनें सामाजिक क्रांति लायेंगी। समाज की विभिन्न कुरीतियों और अन्याय के खिलाफ कार्य करेंगी। मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में जनता की समस्याओं का निराकरण होगा, जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है। कलेक्टर जन-सेवा अभियान की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर अभियान की तैयारी पूरी कर लें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में उत्साहवर्धन के लिए जन-सेवा मित्रों एवं अन्य लोगों की उपस्थिति रहे। मुख्यमंत्री ने जन अभियान परिषद, पेसा कोर्डिनेटर एवं जन-सेवा मित्रों को बेहतर कार्य के लिए बधाई दी।
*एन.एच.पी.सी ने सीएसआर के तहत ट्राइबल विद्यालयों में कराया अभिभावक प्रतीक्षा कक्षों का निर्माण*
*चित्रकूट में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सिसोदिया ने किया लोकार्पण*
*राष्ट्र ऋषि नानाजी को पुष्पांजलि के साथ राम दर्शन सहित डीआरआई के प्रकल्पों का किया अवलोकन*
सतना 22 अप्रैल 2023/चित्रकूट नेशनल हाइड्रो पावर कार्पाेरेशन लिमिटेड (एन.एच.पी.सी) द्वारा दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित आवासीय ट्राइबल विद्यालयों में अभिभावकों के आगमन पर बैठक एवं विश्राम हेतु सीएसआर के अन्तर्गत अभिभावक प्रतीक्षा कक्षों का निर्माण कराया गया है। जिसका लोकार्पण शनिवार को चित्रकूट के रामनाथ आश्रम शाला में मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया। इस दौरान महात्मा गॉंधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. भरत मिश्रा, दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन, भाजपा मंडल अध्यक्ष राव प्रबल श्रीवास्तव सहित मझगवां के एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ व स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
एनएचपीसी द्वारा सीएसआर के तहत मझगवां के कृष्णा देवी वनवासी बालिका आवासीय विद्यालय, गनीवां-चित्रकूट के परमानन्द आश्रम पद्धति विद्यालय एवं पीली कोठी स्थित चित्रकूट के रामनाथ आश्रम पद्धति विद्यालय में अभिभावक प्रतीक्षा कक्षों का निर्माण कराया गया है।
इस अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने कहा कि राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख का शैक्षिक चिंतन उनके अन्य सामाजिक आयामों के चिंतन की तरह अति विशिष्ट था, नयापन लिए हुए था। उन्होंने छात्रों के विकास के लिए माता-पिता व विद्यालय को परस्पर मिलकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ऋषि नानाजी के सपनों को साकार रूप देने का कार्य इन विद्यालय के विद्यार्थी कर रहे हैं। इन विद्यालय के छात्र समाज जीवन के विविध पहलुओं पर सृजनात्मक व विकासात्मक कार्य में संलग्न हो, ऐसी संस्थान की अपेक्षा है। शिक्षक, शिक्षार्थी और अभिभावकों का त्रिवेणी संगम ही बाल विकास का माध्यम बनता है।
*एन.एच.पी.सी ने सामाजिक दायित्व का किया निर्वहन*
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि एन.एच.पी.सी. के सामाजिक दायित्वों के तहत किये गये इस कार्य की सराहना करता हूं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों के लिए इन प्रतीक्षा कक्षों के निर्माण से पालक-शिक्षक-शिक्षार्थी तीनों के साथ परस्पर बातचीत और बैठक के लिए अनुकूल स्थान मिल सकेगा।
अपने चित्रकूट प्रवास के दौरान मंत्री सिसोदिया ने भगवान कामतानाथ जी के दर्शन किये, सियाराम कुटीर पहुंचकर राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर डीआरआई के प्रकल्प राम दर्शन, आरोग्यधाम, उद्यमिता विद्यापीठ में चल रही गतिविधियों का अवलोकन किया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



