
मैहर विधायक श्री नारायण त्रिपाठी ने ग्राम नौगंवा पहुंचकर अमर शहीद विन्ध्य के लाल स्व. श्री शंकर प्रसाद पटेल के स्मृति स्थल बगीचा में शहीद दिवस व प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि शंकर प्रसाद सीआईएसएफ में सहायक उप निरीक्षक के तौर पर भिलाई छत्तीसगढ़ में पदस्थ थे, जहां से 18 अप्रैल 2022 को उन्हें स्पेशल ड्यूटी में बटालियन के साथ जम्मू भेजा गया था।जम्मू के भटिंडा सुंजवां कैंप के पास सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों ने फायरिंग की। इस पर भारतीय जवानों ने जवाबी फायरिंग की। इसी दौरान आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें विंध्य के लाल शंकर प्रसाद पटेल शहीद हो गए थे।
इस हमले में 6 अन्य जवान घायल हुए थे।
(संभागीय ब्यूरो बद्री पाठक की रिपोर्ट)
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



