
सतना कलेक्टर का शासकीय स्कूलों में समर कैम्प का नवाचार प्रदेश में हुआ लागू
सतना 21 अप्रैल 2023/पिछले साल गर्मियों की छुट्टियों में नामी गिरामी प्राईवेट स्कूलों में आयोजित होने वाले समर कैम्पों की तर्ज पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा द्वारा सतना जिले के शासकीय स्कूलों में भी अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये 19 विद्यालयों में एक माह के लिये समर कैम्प सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये गये थे। कलेक्टर के नवाचार में जिले भर के स्कूली छात्र-छात्राओं ने समर कैम्पों में उत्साहपूर्ण सहभागिता दी और कलेक्टर श्री वर्मा ने स्वयं इन समर कैम्पों में उपस्थित होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया था।
कलेक्टर सतना के इस नवाचार को लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा एडाप्ट कर प्रदेश के समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं के ग्रीष्मकालीन खेलों का समर कैम्प प्रशिक्षण शिविर इस वर्ष 5 मई से 5 जून 2023 तक आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इन समर कैम्पों में समस्त नोडल खेल विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विशेष
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



