
सुनील कुमार दाहिया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं। प्रधानमंत्री एसएएफ मैदान में आयोजित पंचायतराज दिवस के राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी तथा अतिरक्ति पुलिस महानिदेशक केपी व्यंकटेश्वर राव ने मुख्य कार्यक्रम स्थल एसएएफ मैदान एवं पुलिस लाइन में बनाए गए हेलीपैड का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



