मध्य प्रदेशसतना
Trending

बड़ी धूमधाम से मनाई गई ग्राम बंसीपुर मऊ में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती

बड़ी धूमधाम से मनाई गई ग्राम बंसीपुर मऊ में डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती

सतना से सुनील कुमार दाहिया 

मैहर सतना:-
मैहर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बंसीपुर मऊ गांव में आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र मैहर के तत्वाधान में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर सभी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता हुआ आम जनमानस ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में मैहर विधानसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी पूर्व विधानसभा प्रभारी गणेश चतुर्वेदी जी, समाजसेवी वह आप पार्टी के कार्यकर्ता श्री विष्णुनाथ पाण्डेय जी, आप पार्टी के कार्यकर्ता बैजनाथ कुशवाहा जी, सुरेश कुशवाहा जी, जितेंद्र कुशवाहा जी, महेंद्र रोतियां जी, डॉक्टर राजभान सिंह जी, सुरेंद्र सोनी जी, बबलू साहू जी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
श्री गणेश चतुर्वेदी जी ने कहा कि देश का विकास उन्नति जातीय नहीं बल्कि भारतीयता के आधार पर ही हो सकती है। मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी धर्मों सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है व्यक्ति की पहचान उसकी जाति के आधार पर नहीं बल्कि भारतीयता के आधार पर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के संविधान में यह तय है कि देश के अंतिम व्यक्ति को सहयोग कर देश प्रदेश का चहुंमुखी विकास और देश को तरक्की की तरफ ले जाया जा सकता है।

समाजसेवी श्री विष्णुनाथ पाण्डेय जी ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने गरीबों और पिछड़ों के लिए संघर्ष किया। उनके हितों के लिए ऐसे अनेक कार्य किए, जिनके लिए आज भी लोग उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के आदर्शों पर चलना चाहिए सिर्फ जयंती मनाने के बाद आप भूले नहीं उनके आदर्शों पर ही पूरे वर्ष 365 दिन बाबा साहब के आदर्शों का अनुसरण करते हुए आप सभी चलें आज आम आदमी पार्टी की विचारधारा बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के विचारों पर ही कार्य कर रहे हैं जिसे आप सबको समझना चाहिए और बाबासाहेब आंबेडकर के आदर्शों पर चलने वाली आम आदमी पार्टी की विचारधारा आप सब को जुड़कर बाबा को आप अपनी सच्ची श्रद्धा अर्पित करनी चाहिए।

बैजनाथ कुशवाहा जी ने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का संदेश दिया। क्योंकि शिक्षा ही हर व्यक्ति का सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने कहा बाबा साहब के दिखाए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज आप सभी को बाबा साहब की राह पर चलने वाली आम आदमी पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाते हुए आगे बढ़े देश प्रदेश के अंदर बाबा साहब का नाम लेकर आप सभी को गुमराह करने वाले लोगों को पहचाने जो आजादी के बाद अभी तक सभी समाज के लोगों को गुमराह करने का काम पूरे मध्यप्रदेश में अन्य सभी पार्टियां कर रहे हैं आज उन सभी को सफाई करने के लिए झाड़ू उठाएं और पूरे प्रदेश मैं झाड़ू लगाकर कचड़ा प्रदेश से बाहर निकाले।

संतोष कुशवाहा जी ने कहा कि बाबा भीम राव अंबेडकर गरीबों के मसीहा थे। उन्होंने गरीबों के लिए जो कार्य किए वे हमेशा याद रहेंगे बाबा भीम राव अंबेडकर ने गरीबों के उत्थान के लिए संविधान में जगह दी और अब वक्त पूरी तरह से आ गया है कि आप अपना हक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छा स्वास्थ्य अच्छा विकास करके प्राप्त करें जिससे कि आपकी आने वाली अगली पीढ़ी भी आपकी तरह मजदूरी ना करें अच्छे अधिकारी ऑफिसर बने इसलिए आप सभी को डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी के आदर्शों पर चलने वाली देश की आम आदमी पार्टी का दामन पकड़ कर पूरे मध्यप्रदेश में एक क्रांतिकारी लाएं समय आने पर पूरे प्रदेश में आप सभी आम आदमी पार्टी को मजबूत करें। डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उपस्थित आम जनमानस श्री विष्णु दहिया जी, श्री अशोक चौधरी जी, रामपाल रावत जी मुकुंद जी भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button