
सतना जिले के नागौद थाना व उपथाना पोंडी के पोंडी सतना मार्ग पर वीरपुर हनुमान मंदिर के नजदीक एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल क्रमांक – MP 19 MV 6606 में सवार युवक को कुचल डाला। इस हादसे में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर काफी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पोंडी उपथाना से पहुंची पुलिस द्वारा युवक की पहचान बिहटा निवासी बद्री विश्वकर्मा पिता मनसुखलाल के रूप में हुई है। बताया गया कि युवक वाहन चलाने का कार्य करता था। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



