
थाना मैहर जिला सतना
थाना मैहर पुलिस को अपराध क्र 217/23 धारा 342,323,376,506 ताहि के आरोपी अनुज चौधरी को गिरप्तार करने मिली बडी सफलता श्री आशुतोष गुप्ता (भा.पु.से) पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन श्री लोकेश डावर एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मैहर निरी अनिमेष द्विवेदी के नेतृत्व मे मेरठ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 09.09.22 को
पीडिता/फरियादिया परिवर्तित नाम मीना कुमारी निवासी ग्राम बुध्दापुरवा जिला लखीमपुर खीरी उ.प्र. द्वारा महिला थाना हजरत गंज लखनऊ मे आरोपी के विरूद्ध दिनांक 09.09.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी अनुज चौधरी द्वारा उसे इलाहाबाद कोर्ट मे नौकरी लगवा देने का झांसा देकर मैहर दस्तावेज लेकर बुलाया और मैहर मे लाज मे ले जाकर जबरजस्ती उसके साथ दिनांक 07-08.09/22 की दरमियानी रात कमरे मे बन्द कर मारपीट करते हुये गलत काम किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया और अगली दिन उसे कार से ले जाकर सतना से उसके गांव की बस मे बैठा दिया जो पीडिता लखनऊ पहुच कर रिपोर्ट दर्ज कराई जो महिला थाना लखनऊ द्वारा प्रारंभिक विवेचना की जाकर घटना स्थल मैहर का होने से डायरी मैहर थाना स्थानातरित होने पर महिला के न्यायालय मैहर से धारा 164 जाफौ के कथन कराये गये तथा मैहर मे असल नंबर पर अपराध क्रमांक 217/23 धारा 323,342,376,506 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है दौरान विवेचना आरोपी के मोबाइल नंबर के आधार पर सायवर सेल सतना प्रभारी उपनिरी अजीत सिंह एव प्रधान विपेन्द्र मिश्रा से लगातार संपर्क मे रहकर सायवर सेल इनपुट प्राप्त कर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी मैहर श्री अनिमेष द्विवेदी द्वारा टीम गठित कर उपनिरी हेमन्त शर्मा ,प्रआर 520 प्रकाश सिंह, आर 64 नरेन्द्र कुमार को मेरठ गाजियाबाद भेजा गया जो लगातार आरोपी की पता तलाश करते हुये सार्थक प्रयास करते हुये आरोपी के गृह ग्राम नारंगपुर थाना किला परिक्षितगढ जिला मेरठ को धर दबोचा जिसे मौके से विधिवत गिरप्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जो न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तारी आरोपी का नाम विवरण
अनुज कुमार जाट पिता दिनेश कुमार उम्र 25 साल निवासी ग्राम नारंगपुर थाना किला परिक्षितगढ जिला मेरठ उ0प्र0
सराहनीय भूमिका :- निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी थाना प्रभारी मैहर के नेतृत्व मे उनि हेमन्त शर्मा उनि अजीत सिंह सायवर सेल प्रभारी सतना , प्रआर विपेन्द्र मिश्रा सायवर सेल सतना, प्रआर 52 प्रकाश सिंह थाना मैहर ,आर 64 नरेन्द्र कुमार थाना मैहर की सराहनीय भूमिका रही है ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



