
पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता एसडीओपी श्री आशीष जैन के मार्गदर्शन अनुसार अपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा के नेतृत्वमें
सभापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव निवासी राजेंद्र उर्फ गोलू सिंह पिता राजा सिंह उर्फ संतोष सिंह उम्र 21वर्ष निवासी नयागांव को दिनांक 10 अप्रैल 2023 की शाम को उस समय मौके से अवैध असलहा 315 बोर का देसी कट्टा एवं 3 नग जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया जब वह नयागांव से जैतवारा रोड में लोगों को डरा धमका रहा था । आरोपी गोलू उर्फ राजेंद्र सिंह के विरुद्ध थाना सभापुर में अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एवं धारा 11, 13 ए डी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तारी करते हुए आज दिनांक 11 अप्रैल 2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया यहां से आरोपी को केंद्रीय जेल सतना में निरुद्ध किया गया है। आरोपी गोलू सिंह आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में मारपीट के 04 अपराध विभिन्न धाराओं के तहत पंजीबद्ध हैं ।
सराहनीय भूमिका निरीक्षक थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा ,सहायक उपनिरीक्षक इंद्रदेव दुबे, प्रधान आरक्षक आशीष तिवारी, आर मंगल सिंह, सैनिक अंकित शुक्ला, की रही ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



