
रीवा – पति के चाय में जहर मिलाकर पत्नी ने की थी हत्या, प्रेमी भी था इस वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार पति के चाय में जहर मिलाकर पत्नी ने की थी हत्या, प्रेमी भी था इस वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार
इंडिया न्यूज दर्पण के लिए सतना से सुनील कुमार दाहिया की खास रिपोर्ट
घटना रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. जहां वर्तमान में पड़रा निवासी घोघर निवासी शहीद खान पिता सलमान खान की जहर खाने से मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस को एक वीडियो मिला है। रीवा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां अफेयर में पति को चाय के साथ जहर देकर मार दिया। मौत के बाद पुलिस को एक वीडियो मिला है। जिससे पुष्टि हुई कि युवक ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है।
पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है. युवक ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सलेहा परबीन पत्नी शाहिद खान निवासी दुर्गा कॉलोनी पडरा, बंटू खान निवासी बाणसागर कॉलोनी मोना परबीन पत्नी संसादुल हक निवासी घोघर, शमशाद उल हक निवासी घोघर की भूमिका संदिग्ध मिली.
पुलिस को मिले सूत्रों के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इसका खुलासा हुआ। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी का प्रेमी बंटू खान से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके चलते पत्नी ने चाय में जहर मिला दिया था. हालत बिगड़ने पर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई.
मृतक शख्स ने मरने से पहले वीडियो बनाया था 18 मार्च को शहीद की जहर खुरानी से इलाज के दौरान मौत हो गई थी. शिकायत के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. तभी अचानक पुलिस को युवक के मोबाइल से एक वीडियो मिला जिससे पुलिस की तफ्तीश बेहद आसान हो गई. वीडियो में युवक ने अपनी पत्नी व एक अन्य दोस्त को चाय में जहर देने की जानकारी दी थी.वीडियो में युवक ने अपने ही पत्नी और उसके एक अन्य साथी पर चाय में जहर देने की जानकारी दी थी. बताया जा रहा है कि जब पति को चाय में जहर मिलने की जानकारी मिली तो पति ने चाय में जहर मिलाने की जानकारी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



