मध्य प्रदेशसतना
Trending

सतना , बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना 2 के निर्माणाधीन स्थल का निरीक्षण

सतना से सुनील कुमार दाहिया

सांसद श्री गणेश सिंह ने आज नवीन स्वीकृत सतना बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना क्रमांक 2 जिसका निर्माण कार्य रामनगर विकासखंड के झिन्ना ग्राम पंचायत के इंटरबेल तथा फिल्टर प्लांट के स्थल का आज निरीक्षण किया इस परियोजना में सतना जिले के तीन विकासखंड जिसमें नागौद के 243 ग्राम ,सोहावल विकासखंड के 238 ग्राम, मझगवां विकासखंड के 304 गांव, कुल 785 ग्राम सम्मिलित है।
रीवा जिले के दो विकासखंड जिसमें रीवा के 88 ग्राम सिरमौर के 122 ग्राम कुल 210 ग्राम में
1 लाख 16 हजार 323 घरों में नल से जल पहुंचाने की लगभग 1872.88 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है और इसमें एजेंसी मेसर्स के ई सी इंटरनेशनल लिमिटेड एंड एस पी एम एल इंफ्रा लिमिटेड कोलकाता को काम दिया गया है यह परियोजना मार्च 2025 में पूरी होगी।
सांसद श्री सिंह ने उपस्थित जल जीवन मिशन के अधिकारियों एवं ग्रामीण जनों से रूबरू होते हुए कहा कि झिन्ना ग्राम में जिसमें जंगल विभाग लिखा हुआ है 7 हेक्टेयर भूखंड में फिल्टर प्लांट बनेगा तथा इसके आगे बाणसागर के पीने को ले जाने के लिए 1.5 किलोमीटर दूर इंटकबेल बनेगा।
इसके पूर्व सतना जिले के पांच विकास खंडों के 980 गांवों के लिए हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है पूरी संभावना है कि 2023 में हर घर में नल से जल पहुंचाने का काम पूरा हो जाएगा सांसद श्री सिंह ने आगे यह भी कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संभावित कार्यक्रम 24 अप्रैल को बन रहा है और इन दोनों परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा लेकिन अभी कार्यक्रम की संभावना मात्र है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button