मैहड़ कटनी रोड़ स्थित मदिरा दुकान विस्थापित किए जाने के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद ने कलेक्टर को लिखा पत्र

सतना – मैहड़ कटनी रोड़ स्थित मदिरा दुकान विस्थापित किए जाने के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद ने कलेक्टर को लिखा पत्र
इंडिया न्यूज दर्पण के लिए सतना से सुनील कुमार दाहिया की रिपोर्ट
मैहर .विगत दिनों जनपद पंचायत मैहर के जैव विविधता प्रबंधन समिति की सभापति प्रिया प्रभात द्विवेदी ने जनपद पंचायत कार्यालय मैहर के सामने स्थित मदिरा की दुकान से उत्पन्न होने वाले दुष्प्रभावों एवं मदिरा दुकान की वजह से महिला जनप्रतिनिधियों के जनपद कार्यालय में सुविधाजनक तरीके से न पहुंचने के कारण बाधित हो रहे पंचायतों के विकास की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैहर को लिखे पत्र में दुकान विस्थापित कराए जाने संबद्धी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेषित करने का अनुरोध किया था, जिसको संज्ञान में लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैहर प्रतिपाल सिंह बागरी ने कलेक्टर जिला सतना को इस सम्बन्ध में पत्र लिखकर दुकान हटाने का अनुरोध किया है। जनपद सदस्य की कहा जिला प्रशासन को इस संबद्ध में अभिलंब निर्णय लेते हुए उक्त मदिरा की दुकान को यहां से अन्यत्र विस्थापित करने की कार्यवाही करनी चाहिए!
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



