मध्य प्रदेशसतना
Trending

तीन ट्रकों की भीषण टक्कर में ट्रक के केबिन में फंसे घायल किशोर बालक को थाना प्रभारी कुठला ने सुरक्षित निकालकर पहुंचाया अस्पताल

तीन ट्रकों की भीषण टक्कर में ट्रक के केबिन में फंसे घायल किशोर बालक को थाना प्रभारी कुठला ने सुरक्षित निकालकर पहुंचाया अस्पताल

इंडिया न्यूज़ दर्पण मैहर से कृष्ण कुमार पांडेय की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन ( भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन में रविवार की देर रात नेशनल हाईवे – 30 में कटनी से मैहर हाईवे पर चाका बाईपास तिराहा से करीब 4 किलोमीटर आगे कैलवारा कला के जंगल के नजदीक तीन ट्रकों में भीषण दुर्घटना ट्रक की केबिन में बुरी तरह फंसे घायल 14 वर्षीय किशोर बालक सोनू साकेत निवासी रीवा को थाना प्रभारी कुठला टी.आई. अरविंद जैन द्वारा अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर निकाला जाकर इलाज हेतु जिला अस्पताल कटनी पहुंचाया।

 

रविवार की देर रात लमतरा से धान की भूसी कैमोर ले जा रहा ट्रक के चालक ने गलती करते हुए ट्रक को रॉन्ग साइड से निकाला, इसी कारण सामने से आ रहे तेल टैंकर GJ 12 BY 8778 से सीधी भिड़ंत हुई और पीछे से आ रहे ट्रक UP 63 AT 4604 की भी भिड़ंत हुई। तीन ट्रकों की इस भीषण टक्कर में ट्रक क्रमांक UP 63AT 4604 में बालक सोनू साकेत पिता रामलोचन साकेत उम्र 14 साल निवासी हनुमाना जिला रीवा बुरी तरह फंस गया। दुर्घटना में वाहन सामने से क्षतिग्रस्त होने के कारण केबिन में बैठे बालक के दोनों पैर गियर बॉक्स एवं इंजिन के पास बुरी तरह फस गए थे और बालक निकल नहीं पा रहा था एवं बालक दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में फंसा हुआ था।

 

तीन ट्रकों की भीषण टक्कर की सूचना मिलने पर टी. आई. कुठला अरविंद जैन हमराह सहायक उपनिरीक्षक प्रहलाद पैकरा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, आरक्षक कमलकांत, आरक्षक सत्येंद्र सिंह एवं आरक्षक शिशिर के साथ मौके पर पहुंचकर क्रेन मशीन एवं अन्य उपकरणों की सहायता से ट्रक के केबिन में फंसे किशोर बालक को घायल सुरक्षित निकाला जाकर जिला अस्पताल कटनी रवाना किया गया। टी.आई. कुठला अरविंद जैन द्वारा बालक की जान बचाने में दिखाई गई तत्परपता एवं अदम्य साहस की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button