मध्य प्रदेशसतना
Trending

सतना जिले की किसी भी मंडी में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन केंद्र न बनाया जाना किसानों के साथ धोखा

सतना जिले की किसी भी मंडी में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन केंद्र न बनाया जाना किसानों के साथ धोखा:- नारायण त्रिपाठी
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने किसानों के हित की मांग को बुलंद करते हुए तंत्र को घेरने कोशिस की है। विधायक ने कहा कि पूरे जिले में मौजूद मंडियों को इस बार गेंहू उपार्जन केंद्र न बनाये जाने से किसानों के हित प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि हमारी तमाम मंडिया सर्व सुविधायुक्त है जहां किसानों की उपज रखने के व्यवस्थित चबूतरे,किसान के रुकने ठहरने की उचित व्यवस्था पीने के पानी आदि की उत्तम व्यवस्थाएं है। साथ ही किसान की व्यवस्था के अनुरूप है क्योंकि कोई भी किसान यह चाहता है कि उसका तमाम तरह का अनाज चना,मसूर,सरसो,गेंहू,सब के सब एक ही जगह से बिक जाए जिससे उसके समय और धन दोनों की बचत होती है। शासन की यही के अनुसार विपणन सोसाईटियो की स्थापना केवल इसी उद्देश्य से की गई है कि पैक्स सोसाइटी से किसान खाद बीज की मदद लेकर उपज पैदा कर किसान जब विक्रय करे तो विपणन सोसाईटिया खरीदे जिनके पास मंडी डाक में खरीदी का लाइसेंस भी है। और यदि सोसाइटी के प्रतिनिधि वहां डाक में मौजूद रहेगा तो व्यापारी भी किसान की उपज का अधिक से अधिक दाम देकर खरीदेगा जिसका सीधा फायदा किसानों को होगा नही तो व्यापारी आपसी सांठगांठ कर 1,2,3, बोलकर डाक समाप्त कर किसानों की उपज औने पौने दाम में खरीदेगा। जिससे किसानों का नुकसान होगा। दूसरी तरफ ये है कि जो समर्थन मूल्य के मापदंड में है तो उन्हें सोसाइटी खरीद लेगी और जो अधिक गुणवत्ता वाली उपज है उसे अधिक दर पर व्यापारी खरीद लेगा क्योकि उसे इस बात का भय रहेगा कि कही इसे सोसाइटी न खरीद ले इससे भी किसान का ही फायदा होगा।
शासन की उपार्जन नीति में कही भी इस बात का उल्लेख नही है कि मंडियों में उपार्जन केंद्र नही होंगे। जब सदैव से मंडियों में उपार्जन केंद्र रहे है तो इसबार सतना जिले में यह नवाचार कहा से आ गया। क्या उपार्जन केंद्र मंडियों में न बनाये जाने के कोई निर्देश है अगर नही तो फिर किसानों के साथ ऐसा मजाक क्यो जिससे उसका समय और धन दोनों बर्वाद हो। हमारे लिए व्यापारी से ज्यादा किसानों के हित ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसलिए मंडियों को भी उपार्जन केंद्र बनाया जाना आवश्यक है।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button