
जिला ब्यूरो अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। बैतूल जिले के लीलाझार में एक महिला से ठगी का मामला सामने आया है। यहां 55 वर्षीय महिला से अंगूठा लगवाकर 4 हजार रुपए निकाल लिए गए।लाड़ली बहना योजना के लिए ईकेवाईसी कराने पहुंची महिला से ठगी का मामला सामने आया है। मामला बैतूल जिले के लीलाझार गांव का है। यहां एक महिला ईकेवाइसी कराने पहुंची थी। इस दौरान महिला से विड्राल फॉर्म पर अंगूठा लगवा लिया गया, और पोस्ट ऑफिस खाते से 4000 रुपए की राशि का आहरण कर लिया गया। महिला को अपने साथ हुई ठगी का पता तक चला जब वह रुपए निकालने पोस्ट ऑफिस पहुंची। इसके बाद थाने में आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई तो मंगलवार को बैतूल पहुंचकर जनसुनवाई में आवेदन दिया गया। महिला की शिकायत को लीड बैंक मैनेजर और पुलिस अधीक्षक को फॉरवर्ड किया गया है।
यह है मामला
बैतूल जिले के लीलाझर गांव की निवासी महिला जसमा कौशिक (55 वर्ष) ने बताया कि मैं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए समग्र EKYC कराने गांव के सीएससी सेंटर गई थी। यहां विक्रम बरते नाम के व्यक्ति ने मुझसे ईकेवाईसी के लिए 100 रुपए लिए। यही नहीं उसने पोस्ट ऑफिस खाते से 4000 रुपए भी निकाल लिए। मुझे इसकी जानकारी तब हुई जब मैं ग्राम के पोस्ट ऑफिस में रुपए निकालने पहुंची। इस संबंध में अपनी शिकायत दुनावा चौकी और पुलिस थाना मुलताई थाने में की है। जहां से आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जबकि शिकायत करने के बाद CSC संचालक के परिजन मुझे धमका रहे हैं। सीएससी संचालक के दूसरे दिन उसके चाचा ग्राम के सहायक सचिव कमलेश मेरे घर आया, और मुझे शिकायत वापस लेने के लिए गाली-गलौच करने लगा। जिसकी भी मैंने शिकायत की है। लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं हुई। ऐसे में मैं आज इस मामले में बैतूल पहुंची हूं, और जनसुनवाई में शिकायत की है। इस शिकायत को लीड बैंक मैनेजर और एसपी को फॉरवर्ड किया गया है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



