
मैहर बेहतर व्यवस्था के साथ संचालित हो रहा नवरात्री मेला
सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा व पुलिस अधीछक आशुतोष गुप्ता कि तैयारियों कि हो रही प्रशंसा
मैहर नवरात्री मेला माँ शारदा देवी मंदिर में हर वर्षो से बेहतर व्यवस्था श्रद्धालु भक्तो के लिये तैयार कि गई हैं
मां शारदा देवी मंदिर में लाखों की तादात में श्रद्धालु भक्त माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था जगह-जगह पुलिस की तैनाती की गई है वही सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देश पर मैहर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा ने आर आई पटवारी एवं कार्यपालिक मेला मजिस्ट्रेट की जगह जगह तैनाती कर रखी है
वीआई पी प्रोटोकॉल में समित के कर्मचारी के साथ पंचायत सचिव पटवारी कि डियूटी लगाई गई हैं यात्रियों की सुविधा के लिए जगह-जगह पर पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मी एवं राजस्व प्रशासनिक अधिकारी उनके सुरक्षा व्यवस्था एवं दर्शन के लिए बेहतरीन व्यवस्था के लिए लगे हुए हैं विकलांगों के लिए व्हीलचेयर एवं सहायता के लिए अधिकारी निरंतर अपना दायित्व निर्वहन कर रहे हैं अपनों से बिछड़े बच्चों को परिजनों को मिलवाने मे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की अहम भूमिका मेला में दिखाई दे रही है चोर जेब कतरों पर कंट्रोल रूम एवं सिविल ड्रेस में तैनात पुलिसकर्मियों की निगरानी तेजी से चल रही है. वीआईपी दर्शन मे सख्ती से प्रतिबंध किया गया है दिन में गर्मी से यात्रियों के लिए सुविधा के लिए पेयजल जगह-जगह ठंडा पानी पिलाने की व्यवस्था के साथ मंदिर पहाड़ छेत्र से लेकर मेला प्रांगण तक डॉक्टरों की तैनाती की गई है आपदा प्रबंधन की दृष्टि से निपटने के लिए भी स्पेशल टीम गठित की गई है. .
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



