मध्य प्रदेशराज्यसतना
Trending

किराये के सूने कमरे का ताला तोडकर घरेलू सामान चोरी करने वाले नकबजन भेजे गये जेल चोरी गया 13 हजार रुपये कीमती मशरुका बरामद

इंडिया न्यूज दर्पण के लिए सतना से सुनील कुमार दाहिया की रिपोर्ट

श्री आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी

घटना विवरण- दिनांक 21.03.2023 को फरियादी शिवगोपाल पयासी पिता श्री रामरूचि पयासी 33 वर्ष निवासी वार्ड क्रं.14 शहतरा तालाब सेमरिया जिला रीवा हाल- आईसीआई बैंक लाईन जीवन ज्योति कालोनी गांधी चिल्ड्रन हास्पिटल के पीछे थाना कोलगवां का रिपोर्ट किया कि अशोक सचदेवा के मकान मे किराया से रहता हूँ जो दिनांक 07.03.23 को शाम 05.30 बजे कमरे में ताला बंद कर गांव सेमरिया रीवा चला गया था आज दिनांक 21.03.23 को सुबह 08.00 बजे मेरे मकान मालिक अशोक सचदेवा ने फोन से बताया कि तुम्हारे कमरे का ताला टूटा हुआ हैं लगता हैं चोरी हो गई हैं तब मैं घर से जीवन ज्योति कमरा आया देखा तो कमरे के गेट का ताला टूटा था कमरा के भीतर जाकर देखा तो एक भारत गैस कंपनी का सलेण्डर एवं ARK कंपनी की नल की टोटिया नही थी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैं रिपोर्ट पर अपराध धारा 457, 380 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान घटनास्थल निरीक्षण, आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज, स्थानीय मुखबिर एवं परम्परागत संसाधनों का उपयोग करते हुये संदेही शिवम कोल निवासी सिंधी कैम्प को अभिरक्षा में लेकर पूंछताछ की गई जो अपने साथी कीटाणु भुजवा, सूरज चौधरी, रोहित रजक एवं देवा कोल के साथ मिलकर घर का ताला तोडकर चोरी करना कबूल किया जिस पर अन्य साथी आरोपीगणों की पता तलाश की गई जो कीटाणु भुजवा, रोहित रजक एवं देवा कोल दस्तयाब हुयें जिन्होने पूंछताछ पर चोरी करना व सामान छिपाकर रखना बताये जिनके बताये स्थान से चोरी का मशरुका बरामद कर आरोपीगण को धारा सदर में गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है ।

अपराध क्रमांक व धाराः- 403/23 धारा 457, 380 ताहि

नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
(1). शिवम कोल पिता मुन्ना कोल 19 वर्ष निवासी सिंधी कैम्प थाना कोलगवां
(2). कृष्णगोपाल भुजवा उर्फ कीटाणु पिता चंद्रशेखर भुजवा 22 वर्ष निवासी गहरा नाला थाना कोलगवां
(3). रोहित रजक पिता राधिका रजक 19 वर्ष निवासी शुक्ला बरदाडीह थाना कोलगवां
(4). देवा कोल पिता हीरा कोल 20 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर के पीछे बढैया थाना कोलगवां

जव्ती मशरुका- एक अदद भारत कंपनी का गैस सिलेण्डर, दो नग पानी मिक्चर टोंटी, दो नग सावर, छः नग पानी टोंटी (सभी एआरके कंपनी की), दो नग गैस वर्नर कुल कीमती 13 हजार रु.

सराहनीय भूमिका- उपरोक्त आरोपीगण की गिरफ्तारी एवं चोरी गये मशरुका की बरामदगी में निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उनि राजकुमार मिश्रा, सउनि मुकेश सिंह, प्रआर. राजकुमार मिश्रा, बृजेश सिंह, बाजिद खान, आर. शिवम तिवारी, अनिल दिवेदी एवं सै. ओमप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही है ।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button