
देवी जी चौकी पुलिस की कार्यवाही
इंडिया न्यूज़ दर्पण मैहर से कृष्ण कुमार पांडेय की रिपोर्ट
श्रीमान आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के निर्देशन में श्रीमान लोकेश डावर एसडीओपी महोदय मैहर एवं श्रीमान अनिमेष दुबेदी थाना प्रभारी मैहर के मार्गदर्शन में एवं चौकी प्रभारी देवी जी संतोष सिंह उलाड़ी के नेतृत्व मे देवी जी चौकी पुलिस की कार्यवाही –
घटना का विवरण – आज दिनांक 21/03/2023 को क़स्बा भ्रमण के दौरान सुचना मिली की चार लोग मंदिर आने जाने वाले दर्शनर्थियों को परेशान कर रहे है जिस पर चौकी प्रभारी महोदय ने टीम बनाकर रवाना किया और सुचना की तस्दीक कराई सुचना सही होने पर चारो व्यक्तियों को जो अशांति फैला रहे थे समझाने की कोशिस की गयी पर उनलोगो के ना मानने एवं मरने मारने पर आक्रोषित हो रहे थे जिस पर से शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 151 जा. फौ. के तहत गिरफ्तार कर 151,107,116(3) जा. फौ. का इस्तगसा तैयार कर एस. डी. एम. कार्यालय मैहर पेश किया गया। एस डी एम न्यायलय द्वारा चारो आरोपियों के जेल वारंट जारी किये गये जेल वारंट के साथ चारो आरोपियों को उप जेल मैहर मे निरुद्ध किया गया
गिरफ्तार आरोपी
1) सोमनाथ उर्फ़ छिद्दी कोल पिता घनश्याम कोल उम्र 30 वर्ष।
2) राकेश साकेत पिता विषडू साकेत उम्र 26 वर्ष निवासी।
3) राहुल बारी पिता सलैया बारी उम्र 20 वर्ष।
4) संदीप उर्फ़ काली साकेत पिता शिवबालक साकेत उम्र 28 वर्ष। सभी निवासी अंधरा टोला थाना मैहर जिला सतना म. प्र.।
नवरात्रि के मद्देनजर आज देवी जी चौकी प्रभारी संतोष उलाड़ी ने उपद्रव करियो पर की दंडात्मक कार्यवाही 151 के तहत 4 लोग गए जेल ।
सराहनीय भूमिका – उप निरी. संतोष सिंह उलाड़ी चौकी प्रभारी देवी जी,सउनि राकेश मिश्रा ,प्र.आर. प्रमोद गुप्ता,प्र. आर. पुष्पेंद्र शुक्ला,आरक्षक प्रदीप मिश्रा ,मोहन दांगी, उमेश सिंह , सौरभ लखेरा सै.अरविन्द वर्मा ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



