
पूरे प्रदेश में आदिवासियों,दलितों,गरीबों और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार उन्हें न्याय दिलाने की बजाय मामलों को दबाने का प्रयास कर रही है::रामनिवास
ब्यूरो चीफ सतना संजय गौतम की रिपोर्ट
क्षेत्रीय जन कल्याण संघर्ष समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनिवास उरमलिया जी ने कहा महू के बड़गोंदा थाना क्षेत्र की डोंगरगांव चौकी पर हुई पुलिस गोलीबारी में मृत्य आदिवासी युवक भेरू सिंह पिता मदन सिंह छारेल को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं वा परिवारजनों को दुख सहन करने की शक्ति ईश्वर उन्हें प्रदान करें। श्री उरमलिया जी ने कहा कि प्रदेश सरकार का आदिवासियों सहित सभी वंचित वर्गों के प्रति रवैया बेहद निराशाजनक है।आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है पूरे प्रदेश में आदिवासियों,दलितों,गरीबों,महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार उन्हें न्याय दिलाने और सुध लेने की बजाए हर मामलों को दबाने और सही तथ्यों को छिपाने का ही काम कर रही है।प्रदेश सरकार ने यदि मंदसौर गोलीकांड और नेमावर की घटना के बाद कठोर कदम उठाए होते तो शायद आज यह दुखद घटना घटित नहीं होती।।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



