मैहर प्रथम नागरिक महिला के साथ प्रदेश कार्य समिति सदस्य का अभद्र पूर्ण बर्ताव बर्दाश्त नहीं करेगा स्वर्णकार संघ

भाजपा पद के प्रबल दावेदार श्रीकांत चतुर्वेदी के अनैतिक कृत्य का नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता संतोष सोनी को गाली गलौज के साथ घोर निंदा का गंभीर आरोप
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह की बहन मैहर की प्रथम नागरिक महिला का प्रदेश के कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत चतुर्वेदी ने किया अपमान
मनोज गौतम जिला रिपोर्टर सतना
मध्यप्रदेशमेंआगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों विधानसभा क्षेत्र मैहर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उम्मीदवारी पद को लेकर संगठन में अपनी अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने के लिए आपसी गुटबाजी के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को नीचा दिखाते हुए गाली गलौज के साथ हाथापाई करने का मामला इन दिनों जन चर्चा का विषय बना हुआ है। यह मामला उन दिनों का बताया जाता है कि जब हमारे देश के गृहमंत्री अमित शाह के मां शारदा देवी दर्शन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष तैयारी के साथ सुरक्षा व्यवस्था सहित कुछ विशेष कार्यकर्ताओं द्वारा गृहमंत्री जी से मुलाकात को लेकर आपसी खींचातानी मची हुई थी। तभी का यह मामला स्वर्णकार संघ मैहर द्वारा लोकसभा सांसद गणेश सिंह को लिखे गए पत्र में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत चतुर्वेदी द्वारा मैहर की प्रथम नागरिक महिला एवं नगर पालिका मैहर अध्यक्ष श्रीमती गीता संतोष सोनी को गाली गलौज के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार का आरोप लगाते हुए स्वर्णकार संघ ने यह घोर निंदनीय बताया है जिसके लिए स्वर्णकार संघ ने लोकसभा सांसद गणेश सिंह को पत्र लिखकर संगठन के कार्यकर्ता को उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है और यह भी कहा है कि यदि आगामी चुनाव में भाजपा नेता श्रीकांत चतुर्वेदी को यदि मैहर विधानसभा सीट से उम्मीदवार तय करती है तो हम उसका विरोध करेंगे स्वर्णकार संघ मैहर द्वारा लिखे पत्र को लेकर भाजपा नेता श्रीकांत चतुर्वेदी द्वारा किए गए अनैतिक कृत्य से मैहर विधानसभा में एक घोर निंदनीय प्रश्न उठ रहा है कि क्या भाजपा सरकार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मैहर से कद्दावर नेता श्रीकांत चतुर्वेदी को उम्मीदवार के रूप में उतारेगी कि नहीं।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



