झारखंडधनबाद

झारखंड का बंगला भाषा उन्नयन समिति बंगला वर्ण परिचय पुस्तक वितरण

India News Darpan:- निरसा विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंदराबाद में झारखंड बंगला भाषा उन्नयन समिति की ओर से बंगला भाषा जागरूकता को लेकर एक कार्यक्रम रखा गया । जिसकी अध्यक्षता बबलू दास ने की । कार्यक्रम मे समाजसेवी काजल नाग के द्वारा बंगला भाषा वर्ण परिचय पुस्तक की एक सौ प्रतियां वितरण किया गया । जिससे की बंगला भाषा भाषी बच्चो में बंगला भाषा के प्रति जागरूक हो । अपने मातृ भाषा को भूले नहीं । समिति के अध्यक्ष बेगू ठाकुर और बबलू दास ने बताया की राज्य सरकार प्राथमिक विद्यालय से उच्च विद्यालय टीके बंगला भाषा की पठन पाठन की व्यवस्था की जाए । क्युकी जब शिक्षक नियुक्ति में मातृ भाषा का एक विषय में परीक्षा दी जाती हैं । बंगला भाषा के अभ्यर्थी कोन सी मातृभाषा में परीक्षा देंगे । हमारे जनप्रतिनिधि विधानसभा में बंगला भाषा को मातृभाषा का दर्जा दिलाने को लेकर आवाज नही उठाते हैं । आगामी चुनाव में बंगला भाषा को उपेक्षा करके सत्ता नही मिल सकता । कार्यक्रम में तपन चक्रवती ,आदित्य चक्रवती , गौतम बनर्जी ,उत्तम दास,विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार दास, सुभुकांत बनर्जी , सोनाली गोराई एवम कई लोग मौजूद थे

रिपोर्टर_राजू सिंह क्राइम ब्यूरो धनबाद झारखंड

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button