
निरसा , — निरसा प्रखंड अंतर्गत शासन बेरिया पंचायत के ग्राम नूतन डीह , वेलचरी वार्ड नंबर 4 मे हकदर्शक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने शिविर लगाकर लोगों को सरकार की योजनाओ की जानकारी दी। कैंप का नेतृत्व प्रखंड फेलो ऑर्डिनेटर प्रकाश कुमार दास कर रहे थे।प्रखंड फेलो ऑर्डिनेटर को यह संस्थान मेंथन पावर लिमिटेड के साथ जुड़ी हुई है ,।
संस्थान का मुख्य उद्देश केन्द्र सरकार एवं झारखंड सरकार के द्वारा चलाई जा रही है। विभिन्न योजना सहित प्रखंड स्तर पर लोगों की जरूरत के लिए सभी प्रकार के प्रमाण पत्र के बारे में बताना और उन्हें उचित मार्गदर्शन देकर उनके काम में सहायता करना है।
हकदर्शक संस्था के द्वारा प्रत्येक पंचायत में एक हकदर्शक बनाई जाती है , कैंप के माध्यम से ग्राम नतून डीह बेलचरी के सैकड़ो लाभुकों ने जानकारी प्राप्त कर विभिन्न योजनाओं के लिए संस्था के माध्यम से आवेदन दिया । मौके पर नतून डीह बेलचरी जे एस पी एल के अध्यक्ष अनीता देवी एवं ग्रामीण रीता देवी, इंद्रनील बनर्जी, उर्मिला सोरेन, पार्वती देवी, सद्बुद्धि सोरेन आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर_ राजू सिंह क्राइम ब्यूरो धनबाद झारखंड
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



