झारखंडधनबाद

108 कन्याओं ने की प्राचीन शिवालय में जलाभिषेक

निरसा –निरसा प्रखंड क्षेत्र के घाघरा पंचायत पंचायत के जगरनाथडीह में कलश यात्रा संग शोभा यात्रा निकाली गई ।जिसमे 108 कन्या द्वारा चापापुर स्तिथ पुसई नदी में कलश में विधिवत पूजा अर्चना कर जल भर कर चापापुर , जोराडीह, वेदपुर होते हुए जगरनाथडीह स्तिथ बहुत ही प्राचीन शिवालय में चढ़ाया गया ।इस यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु ने बोलबम बोलबम की जयकारा लगाते , नाचते झूमते जा रहे थे। गांव के ही बुजुर्गो ने कहा की यह शिवालय बहुत ही प्राचीन है लगभग तीन सौ वर्षो से भी अधिक प्राचीन है। इस मंदिर से हमलोग की आस्था जुड़ी हुई हैं ।सभी की मनोकामनाएं इस मंदिर में पूरी होती हैं । घाघरा पंचायत समिति सदस्य निताई गोराई ने कहा कि इस पावन अवसर पर हम भगवान से सभी की सुख शान्ति की कामना करते है। हर साल की भांति इस साल भी सभी श्रद्धालुओं ने खुशी खुशी नाचते गाते इस यात्रा में शामिल हुई सभी को बहुत बहुत बधाई ।विवेक गोराई ,रंजीत गोराई ,बिभाष गोराई,परिमल गोराई ,प्रभाष गोराई परमिल गोराई , एवं कई महिला पुरूष एवम बच्चे शामिल थे

रिपोर्टर_राजू सिंह क्राइम ब्यूरो धनबाद झारखंड

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button