LIVE TVअन्तर्राष्ट्रीयझारखंडधनबाद

मैथन आदर्श सेवा समिति ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित

निरसा — मैथन आदर्श सेवा समिति की विभिन्न प्रतियोगिता तथा मेधावी विद्यार्थियों को सम्मान प्रदान का एक दिवसीय कार्यक्रम कल देर रात सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का उद्घाटन डीवीसी कोलकाता के महाप्रबंधक ( मानव संसाधन )रुद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन संगीत मयुख साहा तथा तबला में उनके पिता अनुपम साहा ने किया जबकि उद्घाटन नृत्य श्रीजयी गांगुली ने प्रस्तुत की।कार्यक्रम में विशेष रूम से समिति के अध्यक्ष अशोक मंडल, कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन पाठक विकल , डीवीसी के भू-संपदा अधिकारी रवि प्रकाश विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता राकेश रंजन केसरी, अभियंता सह समाजसेवी चितरंजन साहा, केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक तहलाद अहमद, अनिरुद्ध पाठक,डीवीसी के पूर्व सुरक्षा अधिकारी सह समिति का संयुक्त सचिव गोराचंद मंडल, रेवा सेनगुप्ता, प्रदीप रंजन चौधरी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव शंकर गांगुली ने किया। प्रतियोगिता में प्रबंध लेखन प्रतियोगिता जिसमें कक्षा पांच तक के बच्चों को * कंप्यूटर और इंटरनेट का हमारा जीवन में भूमिक* पर 200 शब्दों में तथा कक्षा छह से दशम तक के बच्चों के लिए *हमारे जीवन पर सोशल मीडिया का प्रभाव*पर 300 शब्दों में प्रबंध लेखन प्रतियोगिता हिंदी तथा अंग्रेजी में आयोजन किया गया था, इसके अलावा हिंदी तथा बंगाल में कविता पाठ प्रतियोगिता दो ग्रुपों में आयोजित की गई थी तथा दो विभागों में एकल नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। सभी प्रतियोगिताओं में 300 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। सभी प्रतियोगिता में प्रथम से छह तक सफल प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया।

2023 के मैट्रिक तथा इंटर बोर्ड की परीक्षा में 18 सफल विद्यार्थियों को मेरिट अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिसमें डीवीसी राइट बैंक उच्च विद्यालय, डीवीसी लेफ्ट बैंक उच्च विद्यालय ,डीनोबिली स्कूल, मैथन केंद्रीय विद्यालय ,बीएसके कॉलेज, मैथन पब्लिक स्कूल शामिल है।

कार्यक्रम के अंत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें स्नेहा सुमन, प्रिया कुमारी, श्रीजयी गांगुली तथा ज्योति डांस एकेडमी के अर्ष कुमार सिंह राजदीप, जिष्णु महतो ,अभिनय, सौरया, आयुष आनंद, आयुषी, हार्दिक अग्रवाल, सैद हयात, कुणाल भारती ने प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुपम साहा, आशीष बॉस, गोराचंद मंडल, सुशांत भट्टाचार्य,अबीर लाल मुखर्जी ,प्रेम यादव,सुदामा शर्मा, प्रदीप रंजन चौधरी ,अल थॉमस आदि का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्टर_राजू सिंह क्राइम ब्यूरो धनबाद झारखंड

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button