सीएम हेल्पलाइन की शिकायत बनी मजाक,ओवरलोड वाहनों पर नही हो रही कार्यवाही,जिले के अधिकारी दे रहे संरक्षण

इंडिया न्यूज़ दर्पण सतना से जिला ब्यूरो चीफ सुनील कुमार दाहिया
मैहर में लंबे अरसे से ओवरलोड वाहन से खनिज परिवाहन और राजस्व को चूना लगाने की खबर लगातार प्रकाशित होती रही लेकिन प्रशासन ने मुंह मोड़ लिया है,मामला ओवरलोड पत्थर लेकर मैहर जाने वाले ट्रको का है जिसकी शिकायत कई गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम और कलेक्टर के पास की है,जब एसडीएम कलेक्टर द्वारा लिखित शिकायत में कार्यवाही नही की गई तो ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की और कहा हादसों का आंकड़ा उठा लिया जाए भटूरा से लेकर भदनपुर सरलानगर मैहर के बीच इन ओवरलोड वाहनों से कितने हादसे होते है क्या इन्हे ओवरलोड पत्थर लेकर चलने की परमिशन जिले के अधिकारी दे रहे है भले ट्रक से पत्थर गिरते रहे लोग घायल होते रहे भदनपुर घाट में जाम लगता रहे,उद्योगपति और अधिकारियों के करीबी रिश्तेदार या परिवार जन बहुत कम हादसे का शिकार होते है इस कारण उन्हें सब जायज लगता है ऐसा आरोप ग्रामीणों का है,ग्रामीणों ने सोसल मिडिया के जरिए भाजपा सरकार और विपक्ष में बैठी कांग्रेस से कहा दोनो दल समय समय पर सत्ता संभालते है आम जनता के काल जो दौड़ रहे है उन पर लगाम लगाए ताकि जनता सड़क में अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके!
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



