उत्कर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

इंडिया न्यूज दर्पण सतना से जिला ब्यूरो चीफ सुनील कुमार दाहिया
मैहर। भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर शहर के विभिन्न विद्यालयों में बड़े ही धूमधाम से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में उत्कर्ष विद्या मंदिर सोनवारी के छात्रों ने बुधवार को आयोजित मंत्रमुग्ध कर देने वाले उत्सव के माध्यम से जन्माष्टमी का सार प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं की एक आनंदमय झलक पेश की गई।
उत्सव की शुरुआत एक रैली के साथ हुई, जिसमें स्कूल के बच्चे राधा, श्रीकृष्ण और ग्वालबाल की वेशभूषा पहने हुए थे। रैली ने एक उत्साह का माहौल निर्मित किया । इसके उपरांत विद्यालय पंहुचकर छात्रों ने प्रार्थना सभा का आरंभ श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे के जयकारे लगाकर किया। उन्होंने श्री कृष्ण जी के श्लोकों का उच्चारण कर अपने-अपने विचार सबके समक्ष रखें।
बच्चों ने श्री कृष्ण जी के विभिन्न रूपों को प्रस्तुत करते हुए जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया। इसके उपरांत हांडी फोडऩे की गतिविधि भी की गई। विद्यालय के परिसर को बांसुरियों और फूलों से सजाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या रश्मि पाठक, पत्रकार गण , शिक्षकगण, गांव के सम्मानित जन उपस्थित रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



