नायब तहसीलदार सुनील दुबेदी ने गरीबों को किया घर से बेघर बिना नोटिस चला दिया बुलडोजर

मैहर आप पार्टी लोक सभा सचिव इंजीनियर पुष्पेंद्र वा ग्रामीण जानो ने मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
इंडिया न्यूज दर्पण सतना से जिला ब्यूरो चीफ सुनील कुमार दाहिया की खास रिपोर्ट
नायब तहसीलदार सुनील दुबेदी ने गरीबों को किया घर से बेघर बिना नोटिस चला दिया बुलडोजर
खबर/मैहर बदेरा सर्किल अंतर्गत ग्राम ककरा का मामला है 30+40 वर्ष पूर्व से मकान बनाकर पैतृक रूप से काबिज चले आ रहे हैं किन्तु अधिनस्थ न्यायालय द्वारा प्रार्थी गण को बिना कोई सूचना वा बिना नोटिस जारी किए गरीबों को बिना सुनवाई के अवसर प्रदान किए दिनाक। 21/08/2023 को सुबह सात बजे दो जे सी बी मसीन आई बदेरा पुलिस प्रशासन उपस्थिति में मकान को गिरा कर ध्वस्त कर दिया गया जिसमे कि गरीबों घर में रखा सामान भी नस्त कर दिया गया जब ग्राम ककरा के ग्रामीणों ने यह बात कही तहसीलदार महोदय या पुलिस प्रशासन से कि हमें नोटिस जारी नहीं किया गया है तो यह जब तक हमें नोटिस नहीं मिलती है तो हम मकान अपना खाली नहीं करेंगे और यह नोटिस मिलने तक हम अपना सामान खाली कर देंगे लेकिन पुलिस प्रशासन एक न मानते हुए एवं तहसीलदार महोदय नायक तहसीलदार अंदर सुनील द्विवेदी ने मकान को ढहा दिया गरीब दलित कहां जाएंगे बारिश का समय है बारिश के समय में घर से बेघर प्रशासन कर दिया है खुलेआम बेघर मौसम होकर खुले आसमान के नीचे बच्चों सहित सोने के लिए बाध्य होना पड़ेगा वही घर गृहस्ती का सामान भी नष्ट हो गया ऐसी स्थिति में बेघर होकर खाने पीने के सामान के लिए भी मोहताज हो गए जब आम आदमी पार्टी के लोक सभा सचिव इंजीनियर पुष्पेंद्र सिंह जी को पता चला कि प्रशासन गलत कर दिया है पहुंचकर ग्रामीण जानो से ज्ञापन दिलाया और वह नायब तहसीलदार साहब जी से कहा कि जैसा गरीबों का घर गिराए है वैसा ही बनाकर दे दिया जाए या कि मुआवजे का प्रावधान कर के मुआवजा दे दिया जाए गरीब घर बनायेंगे हम देखते हैं प्रशासन कैसे गरीबों को घर से बेघर करती है ज्ञापन देने के बाद जब मीडिया ने नया तहसीलदार सुनील द्विवेदी जी से ज्ञापन के संबंध में जानकारी पूछने की कोशिश की तो नायब तहसीलदार सुनील द्विवेदी भागने के लिए अलवर मीडिया ने घेर लिया तो सुनील द्विवेदी जी ने जवाब नहीं दे पाए जवाब देने से नाकाम रहे और वह ग्रामीण की जनता त्राहि-त्राहि कर तहसील न्यायालय में सर पटक पटक कर रो रही थी कि हमें हमारा घर वापस दिलाया जाए हम कहां जाएंगे ऐसे में क्या आया प्रशासनिक अधिकारी होने के बाद भी यह बिना नोटिस जारी किए मकान गिरा देना गरीब झुग्गी बस्तियों को घर से बेघर कर देना भारत के संविधान के कानून के नियम में नहीं है क्या यह ऐसे में इस मामले को लेकर माननीय कलेक्टर महोदय कमिश्नर साहब रीवा जितने भी प्रशासनिक अधिकारी हैं या मध्य प्रदेश शासन भोपाल माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्या यह सुनील द्विवेदी पर अपने कार्यवाही करेंगे और क्या नायाब तहसीलदार अधिकारी के ऊपर अपना बुलडोजर चलाएंगे मामा का बुलडोजर दुबक कर बैठ जाएगा
एक संदेश देखे पूरा देश जनहित के मुद्दो कि खबर जनहित में जारी
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



