मैहर शहर की ज्वलंत समस्याओं एवं जिला बनाने की मांग को लेकर सांसद से मिले व्यापारी

मैहर, बुधवार शाम सतना सांसद मान.गणेश सिंह के मैहर प्रवास के दौरान मैहर व्यापारी कल्याण संघ के बैनर तले 50 व्यापारियों का एक बड़ा दल सांसद से मिला एवं उनसे शहर की ज्वलंत समस्याओं को लेकर चर्चा की एवं तीन मांग पत्र सांसद को सौंपें जिसमें कटरा बाजार, घंटाघर चौक, एवं कालीमाई चौराहे पर बढ़ते जा रहे अतिक्रमण शीघ्र हटाने के साथ साथ पुराने ठेला दुकानदारों का विस्थापन करने की मांग की ज्ञात हो कि अतिक्रमण कारियों के कारण बीते पिछले 5 सालों से कटरा बाजार से किसी वाहन का निकलना तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो गया है बीच सड़क पर ठेलेवाले दुकाने लगाकर अतिक्रमण करते हैं जिसके कारण आए दिन दुकानदारों और ठेलेवालों के बीच विवाद होता रहता है इसका एक प्रमुख कारण स्थानीय प्रशासन की अकर्मण्यता है जिन्होंने कभी भी ठोस कार्रवाई नहीं की।
जिला बनाने की मांग
व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने दूसरा मांगपत्र सौंपकर मैहर को जिला बनाने की अपनी पुरानी मांग दोहराई ज्ञात हो कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकारों ने मैहर को जिला बनाने का वादा पूर्व में किया था जो नहीं बन पाया मिनी स्मार्ट सिटी और जिला बनाने की उहापोह में शहर का विकास स्थिर हो गया है। इसलिए मैहर को अतिशीघ्र जिला बनाने की मांग मैहर व्यापारी कल्याण संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की है।
ये रहे मौजूद
व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख संरक्षक अशोक चौबे, अध्यक्ष नितिन ताम्रकार उपाध्यक्ष जवाहर संताणी एवं मनोज अग्रवाल सचिव रामचंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,सहसचिव दुर्गा गुप्ता एवं ईश्वर हीरानी संरक्षक सदस्य अशोक अग्रवाल एवं रमेश पंसारी, प्रमोद सिंह, प्रिंस शर्मा,अनिल अग्रवाल संजय गुप्ता, भावेश खेटपाल, दुर्गेश पांडे सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे। प्रतिनिधि मंडल ने हाल ही में सांसद गणेश सिंह के पिता के दुखद निधन पर उनसे शोक संवेदना व्यक्त कर दुख प्रकट किया।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



